सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू स्टीम कॉलोनी लोको मार्केट स्थित यूनियन कार्यालय मे सुबह 10 बजे से चमन कल्याण संस्थान के माध्यम से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसका आयोजन सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के शाखा 1 के सचिव आर एन चौधरी ने किया. पतरातू डीजल कॉलोनी के समाज सेविका माला देवी व संजय सागर, आयोजन करता आर एन चौधरी ने बताया कि आँख के जाँच के बाद दवाइयां भी दी जाएगी और जिनको चश्मा लगेगा. उन लोगों का आँखों की जाँच होगी और पावर सेट करके चश्मा भी दिया जाएगा. उचित कीमत पर, भारी संख्या में लोग आए और अपना नेत्र की जांच कराये. इस मौके पर उपस्थित थे. चमन कल्याण संस्थान के सचिव सद्दाम हुसैन डॉक्टर सुजीत कुमार, आर एन चौधरी, माला देवी, संजय सागर, ललन ठाकुर, पार्वती देवी शिवकुमार शर्मा, मोनोजीत राय, निरंजन कुमार, जगदली भुईया, शंकर प्रसाद आदि मौजूद थे.