न्यूज 11 भारत
जामा/डेस्क: मधुबन गांव निवासी पूर्व मुखिया अमीन पुजहर ने अज्ञात हमलावरों पर तीर मार कर घायल कर देने की शिकायत रामगढ़ थाने में दर्ज की है. बताया जाता है अपने रिश्तेदार के विवाह में शामिल होने के लिए रामगढ़ प्रखंड के सीलठा बी बारात आया था. इस दौरान बारात में अन्य लोगों के साथ पूर्व मुखिया अमीन पुजहर भी शामिल था.
कारीकादर गांव के पास अज्ञात हमलावरों द्वारा रात में बारात जा रहे लोगों पर झाड़ी के पीछे से तीर चला कर हमला कर दिया, जिसमें पूर्व मुखिया अमीन पूजहर घायल हो गए. घायल को जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक के द्वारा उपचार किया जा रहा है.
इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया अज्ञात हमलावरों द्वारा चलाई गई तीर से एक व्यक्ति के घायल होने की शिकायत मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है.