Friday, Jul 25 2025 | Time 08:12 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में भारी बारिश और वज्रपात का कहर: 20 जिलों में IMD का अलर्ट, अब तक 8 की मौत
  • मणिपुर में राष्ट्रपति शासन 6 महीने के लिए बढ़ा, लोकसभा से प्रस्ताव को मिली मंजूरी
झारखंड


स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने की समीक्षा बैठक, कहा- सदर अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त करें, छोटे मर्ज पर रिम्स रेफर करने की कवायद बंद हो

15 अगस्त से सदर अस्पतालों में फ्री वाई-फाई, बड़े शहरों के डॉक्टरों की ओपीडी भी होगी शुरू
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने की समीक्षा बैठक, कहा- सदर अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त करें, छोटे मर्ज पर रिम्स रेफर करने की कवायद बंद हो
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आज नामकुम स्थित आईपीएच सभागार में राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जनों के साथ विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की. बैठक की शुरुआत में मंत्री ने साफ शब्दों में निर्देश दिया कि “सदर अस्पतालों की व्यवस्था तुरंत सुधारी जाए. मामूली बीमारियों के लिए मरीजों को रिम्स रेफर करने की आदत को बंद किया जाए. डॉक्टर, दवा और एम्बुलेंस की कमी का बहाना अब नहीं चलेगा. मरीज को बेहतर इलाज मिले – यही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. 

 

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, जेएमएचआईडीपीसीएल के प्रबंध निदेशक अबु इमरान, जसास की कार्यकारी निदेशक श्रीमती नेहा अरोड़ा, एनएचएम के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा, निदेशक प्रमुख सिद्धार्थ सान्याल, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज, समेत सभी जिलों के सिविल सर्जन एवं अधिकारी मौजूद रहे.

 

मुख्य निर्देश व घोषणाएं

 

1. प्राइवेट डॉक्टरों की सेवाएं लें:

आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी सदर एवं अनुमंडलीय अस्पतालों में प्राइवेट डॉक्टरों की नियुक्ति करें. उन्हें प्रोत्साहन राशि समय पर दें एवं उनकी ओपीडी सेवा शनिवार-रविवार को भी चालू रखें.

 

2. बड़े शहरों से विशेषज्ञ बुलाएं:

राँची, पटना, कोलकाता व दिल्ली जैसे स्थानों से योग्य डॉक्टरों को बुलाकर विशेष शिविर आयोजित करें. प्रचार-प्रसार और एडवांस नंबरिंग प्रणाली सुनिश्चित करें.

 

3. एम्बुलेंस प्रबंधन सख्त:

मंत्री ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि यदि एम्बुलेंस की लापरवाही या रेफरल देरी से किसी मरीज की मृत्यु होती है, तो सिविल सर्जन जिम्मेदार होंगे.

 

4. डिजिटल स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार:

मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत:

 

15 सितम्बर तक अनुमंडलीय अस्पताल

 

15 अक्टूबर तक सीएचसी

 

15 अक्टूबर तक सदर अस्पताल

 

15 नवम्बर तक पीएचसी

... को हाई स्पीड इंटरनेट लीज लाइन व निःशुल्क वाई-फाई सुविधा से जोड़ने का निर्देश.

 

5. आधुनिक मॉडल अपनाने पर बल

 

बैठक के उपरांत सभी सिविल सर्जनों को राँची सदर अस्पताल का भ्रमण कराया गया. मंत्री ने निर्देश दिया कि “राँची मॉडल को पूरे राज्य में लागू करें. मानव संसाधन, वित्तीय व तकनीकी सहयोग देने में सरकार तत्पर है.” स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि “आज दिए गए सभी निर्देशों की समीक्षा एक माह बाद पुनः की जाएगी.”

 

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश:


  • आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी सरकारी अस्पतालों का इम्पैनलमेंट कराएं.

  • प्रत्येक जिला अस्पताल को वर्ष में ₹6 करोड़ की राशि उपार्जित करनी है.

  • प्रत्येक सब सेंटर को EKYC हेतु दो टैबलेट (सिम सहित) प्रदान किए जाएंगे.

  • IPHS मानकों के अनुरूप सभी अस्पतालों को दो वर्षों में अपग्रेड किया जाए.

  • मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के प्रचार हेतु प्रमुख स्थलों पर होर्डिंग लगवाएं.

  • 1.5 लाख किमी या 8 वर्ष से अधिक पुराने एम्बुलेंस की सूची शीघ्र उपलब्ध कराएं.


 

 


 


 


 


 


 


 



 

अधिक खबरें
झारखंड कैबिनेट बैठक में 21 प्रस्तावों को मंजूरी, CM सोरेन की अध्यक्षता में लिए गए अहम फैसले
जुलाई 25, 2025 | 25 Jul 2025 | 9:57 AM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कल, गुरूवार (24 जुलाई) को झारखंड कैबिनेट बैठक में 21 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. कैबिनेट की बैठक के बाद कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने इसकी जानकारी दी कि 21 प्रस्ताव कौन-कौन से हैं और उससे किन लोगों को फायदा होने वाला है.

सैंड्रिंघम हाउस में मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने किंग्स चार्ल्स को दिया पर्यावरण का संदेश, उपहार में भेंट किया पेड़
जुलाई 24, 2025 | 24 Jul 2025 | 10:40 PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय ब्रिटेन के राजनयिक दौरे पर हैं. इस दौरे पर ब्रिटेन के शाही परिवार में पीएम मोदी का स्वागत किया गया. सैंड्रिंघम हाउस में किंग्स चार्ल्स ने भारतीय प्रधानमंत्री की आगवानी की. इस मुलाकात में पीएम मोदी ने किंग्स चाल्स को पर्यावरण का संदेश भी दिया और उपहार में शरद ऋतु में लगाए जाने वाला एक पेड़ उपहार में दिया. बता

पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगत को झारखंड में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाये गये RJD के प्रधान महासचिव
जुलाई 24, 2025 | 24 Jul 2025 | 9:47 AM

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने झारखंड के पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता को झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल का "प्रधान महासचिव" मनोनीत किया है. इस मनोनयन पर भोगता ने लालू प्रसाद यादव का आभार जताते हुए कहा कि वह अपनी क्षमता अनुसार पार्टी के हितों के लिए कार्य करेंगे. उनका उद्देश्य राष्ट्रीय जनता दल को झारखंड

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अहमदाबाद, जयपुर, ऋषिकेश, हरिद्वार के लिए नई ट्रेनों का रेलमंत्री से किया आग्रह
जुलाई 24, 2025 | 24 Jul 2025 | 10:06 PM

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रांची के लिए विभिन्न मार्गों पर नयी ट्रेनों की मांग की है. यह मांग उन्होंने गुरुवार को दिल्ली में रेलमंत्री से मुलाकात करके उठायी है. संजय सेठ ने रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए 4200 करोड रुपए से अधिक की रेल परियोजनाओं की सौगात दिये जाने पर पहले तो आभार जताया, फिर उन्होंने रांची के

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को रामचंद्र चन्द्रवंशी विश्वविद्यालय ने दी डॉक्टरेट की उपाधि
जुलाई 24, 2025 | 24 Jul 2025 | 9:33 PM

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को गुरुवार को रामचंद्र चन्द्रवंशी विश्वविद्यालय, पलामू की ओर से डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें यह उपाधि अपने हाथों से प्रदान की. इस मौके पर राज्यपाल ने रघुवर दास के राजनीतिक जीवन, सामाजिक योगदान और विकास के प्रति