न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: एनआरएचएम नामकुम में स्वास्थ्य विभाग के कायाकल्प अवार्ड सेरेमनी की शुरुआत हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाए जा रहे हैं कई कार्यक्रमों में उत्कृष्ट योगदान के लिए स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों को पुरस्कार वितरण किया गया. कई नई योजनाओं की भी शुरुआत हुई.
इस दौरान रांची जिला अस्पताल को मिला बेस्ट हॉस्पिटल का अवार्ड मिला हैं. रांची जिला ने सीएचसी अस्पताल कायाकल्प अवार्ड का 15 लाख का पुरस्कार जीता हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने अवार्ड और चेक दिया. पहले ही रांची सदर अस्पताल कोआयुष्मान भारत योजना के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका हैं. वहीं, दुमका को रनर अप पुरस्कार मिला.