Friday, Jul 18 2025 | Time 09:36 Hrs(IST)
  • बरवाडीह के लात पंचायत में आंगनबाड़ी सेविका चयन में फर्जीवाड़ा फर्जी हस्ताक्षर और बिना चयन प्रक्रिया के नियुक्ति, ग्रामीणों में आक्रोश
  • अधिकारियों के उदासीनता के कारण बरवाडीह का रेलवे कॉलोनी सुरक्षा एवं स्वच्छता से है कोसो दूर
  • मोतिहारी में मोदी के दौरे से पहले कांग्रेस का पोस्टर वार, 'फीकी चाय की दुकान' से साधा निशाना
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठी बार मोतिहारी वासियों को देंगे 7200 करोड़ की योजना
  • बज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत, खेत में कर रही थी धान रोपाई
  • हजारीबाग के चिंतपूर्णी प्लांट में जोरदार धमाका, मजदूरों और गग्रामीणों में दहशत का माहौल
  • झारखंड में मेट्रो रेल का सपना हो सकता है पूरा, राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा पत्र
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पश्चिम बंगाल और बिहार दौरा: 12,000 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
  • Jharkhand Weather: झारखंड में बारिश का कहर! पलामू, खूंटी समेत कई जिलों में अलर्ट जारी
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग के निवर्तमान सांसद जयंत सिन्हा ने बीजेपी नेतृत्व को सौंपा कारण बताओ नोटिस का जबाव

कहा : प्रदेश नेतृत्व ने चुनाव प्रचार का दायित्व नही सौंपा, इसलिए रहा प्रचार से दूर, पोस्टल बैलेट से किया मतदान
हजारीबाग के निवर्तमान सांसद जयंत सिन्हा ने बीजेपी नेतृत्व को सौंपा कारण बताओ नोटिस का जबाव
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: लोकसभा चुनाव में प्रचार प्रसार से दूर रहने और मतदान नही करने संबंधी लगे आरोपों को लेकर बीजेपी प्रदेश नेतृत्व द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस का हजारीबाग के निवर्तमान सांसद जयंत सिन्हा ने जबाव दे दिया है. प्रदेश महामंत्री को प्रेषित अपने जबाव में सिन्हा ने कहा है कि उन्हे आपका पत्र प्राप्त करके आश्चर्य हुआ तथा यह जानकर अत्यधिक हैरानी भी हुई कि आपने इसे मीडिया में भी जारी कर दिया है.

जयंत सिन्हा ने लिखा है कि सर्वप्रथम मैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जेपी नड्डा  के साथ हुए वार्तालाप को आपके ध्यान में लाना चाहता हूं. 2 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव से काफी समय पहले ही मैंने सक्रिय चुनावी दायित्वों में भाग न लेने का निर्णय लिया था ताकि मैं वैश्विक जलवायु परिवर्तन से उभरे हुए मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. इस निर्णय की सार्वजनिक घोषणा मैंने एक द्वीट के माध्यम से स्पष्टता और पारदर्शिता के लिए की थी. "मैंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जेपी नड्डा  से मुझे सक्रिय चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का आग्रह किया है ताकि मैं भारत और विश्व भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने और उसका सामना करने हेतु जारी प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. इसके साथ ही मैं आर्थिक और शासन संबंधी विषयों पर पार्टी के साथ काम करना सहर्ष जारी रखूंगा. मुझे पिछले 10 वर्षों से भारत और हजारीबाग के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इसके आलावा मुझे प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी नेतृत्व द्वारा प्रदान किये गए कई दायित्वों का निर्वहन करने का अवसर प्राप्त हुआ है. इसके लिए मैंने शीर्ष नेतृत्व के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है."

 

उपरोक्त द्वीट से स्पष्ट है कि मैंने 2 मार्च 2024 को ही लोकसभा चुनाव में सहभागिता न करने की सार्वजनिक घोषणा कर दी थी. जेपी नड्डा  से परामर्श करने और उनकी स्पष्ट स्वीकृति प्राप्त करने के बाद मैंने यह सार्वजनिक रूप से स्पष्ट कर दिया था कि मैं चुनाव में शामिल नहीं होने जा रहा हूं. मैं पार्टी के आर्थिक और शासन संबंधी नीतियों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा.

 

मेरे द्वीट के द्वारा की गई घोषणा के बाद हजारीबाग लोकसभा के हजारों मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया बहुत हृदयस्पर्शी थी. कई लोग दिल्ली में मुझसे मिलने आए और आग्रह किया कि मैं अपने निर्णय पर विचार कर उसे वापस लूं और लोकसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी जारी रखूं. यह एक कठिन समय था, जिसमें जनभावनाएं उफान पर थीं। परन्तु मैंने राजनीतिक मर्यादा और संयम बनाए रखा.

 

पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मनीष जायसवाल  को अपना उम्मीदवार घोषित किया. मैंने 8 मार्च 2024 को उन्हें बधाई दी जो मेरे स्पष्ट समर्थन का ही साक्ष्य था. यह कार्यक्रम सोशल मीडिया पर अच्छी तरह से रिकॉर्ड हुआ था और पार्टी के निर्णय के प्रति मेरे समर्थन का भी सूचक था.

इस बीच अगर पार्टी चाहती थी कि मैं किसी प्रकार की चुनावी गतिविधियों में भाग लूं, तो निश्चित रूप से आप मुझसे संपर्क कर सकते थे. हालांकि, 2 मार्च 2024 को मेरी घोषणा के बाद झारखंड के किसी भी वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी या सांसद या विधायक ने मुझसे संपर्क नहीं किया. मुझे किसी भी पार्टी कार्यक्रम, रैली या संगठनात्मक बैठक के लिए आमंत्रित नहीं किया गया. यदि बाबूलाल मरांडी मुझे कार्यक्रमों में शामिल करना चाहते थे तो वे निश्चित रूप से मुझे आमंत्रित कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

 

29 अप्रैल 2024 की शाम को मेरे दिल्ली में रहने के दौरान मनीष जायसवाल द्वारा मुझे उनकी नामांकन रैली में 1 मई 2024 को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया. देर से सूचित करने के कारण मेरे लिए 1 मई 2024 की सुबह तक हजारीबाग पहुंचना संभव नहीं था. इसलिए मैं 2 मई 2024 को हज़ारीबाग पहुंचकर सीधा मनीष जायसवाल के आवास पर उनसे शिष्टाचार भेंट करने के लिए पहुंचा. इस दौरान वह वहां उपस्थित नहीं थे इसलिए मैंने अपना संदेश और शुभकामनाएं उनके परिवार को दीं. इसके उपरांत मनीष से आगे मेरा कोई संपर्क नहीं हुआ. तत्पश्चात मैं 3 मई 2024 को हजारीबाग से दिल्ली लौट आया.

 

 लोकसभा अध्यक्ष को सूचित करने के बाद मैं कुछ महत्वपूर्ण निजी प्रतिबद्धताओं के कारण 10 मई 2024 को विदेश चला आया. पार्टी द्वारा मुझे किसी भी कार्यक्रम में आमंत्रित न किये जाने के कारण मुझे वहां रुकने की कोई खास आवश्यकता दिखाई नहीं पड़ी. जाने से पहले मैंने पोस्टल बैलट प्रक्रिया के माध्यम से अपना वोट दिया था. इसलिए यह आरोप लगाना गलत है कि मैंने अपने मतदान के कर्तव्य का पालन नहीं किया.

भारतीय जनता पार्टी के साथ अपने 25 वर्षों की सेवा के दौरान मैं दो बार सांसद, केंद्रीय राज्य मंत्री और लोकसभा की वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति का अध्यक्ष रहा हूं. हजारीबाग में मेरे विकास और संगठनात्मक कार्यों की व्यापक रूप से सराहना की गई है, जिसका सबसे बड़ा साक्ष्य था कि 2014 और 2019 के चुनावों में मेरी रिकॉर्ड मतों से जीत हुई थी.

 

पिछले कई दशकों से मैंने पार्टी की कई महत्वपूर्ण और सार्थक राष्ट्रीय नीति संबंधी पहलों में सहायता की है. इन पदों पर रहते हुए मेरे कार्यों की सभी हितधारकों द्वारा व्यापक रूप से प्रशंसा की गई है. मुझे वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति के उत्कृष्ट कार्य के लिए संसद महारत्न पुरस्कार से सम्मानित करने के साथ ही राष्ट्रपति  द्वारा भी सम्मानित किया गया है मुझे कई महत्वपूर्ण संसदीय और मीडिया बहसों में भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है. मैंने पार्टी की अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाया है.

 


 

इन योगदानों और उपरोक्त परिस्थितियों के मद्देनजर आपके द्वारा इस पत्र को सार्वजनिक रूप से जारी करना मेरी नजर में अनुचित है. आपका यह रवैया समर्पित पार्टी कार्यकर्ताओं को निराश करने के अलावा पार्टी के सामूहिक प्रयासों को भी कमजोर करने वाला है. इसके अतिरिक्त, पार्टी के प्रति मेरी निष्ठा और कठिन परिश्रम के बावजूद, ऐसा प्रतीत होता है कि मुझे अन्यायपूर्ण तरीके से निशाना बनाया जा रहा है.

 

हम निश्चित ही किसी भी समय व्यक्तिगत रूप से या फोन पर बात कर सकते थे ताकि आपके किसी भी संदेह को दूर किया जा सके. हजारीबाग लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के पदाधिकारी होने के नाते आप कभी भी मुझसे संपर्क कर सकते थे. चुनाव समाप्त होने के बाद आपके द्वारा इस तरह का पत्र भेजना मेरे लिए समझ से परे है.
अधिक खबरें
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की टीम पहुंची हजारीबाग, स्व. जय सिंह क्रिकेट ग्राउंड का किया निरीक्षण
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 7:52 PM

हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा. जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की एक उच्च-स्तरीय टीम ने हजारीबाग क्रिकेट ग्राउंड का गहन निरीक्षण किया. इस दौरे से जिले में बड़े क्रिकेट मैचों की मेजबानी की उम्मीदें बढ़ गई हैं. बीसीसीआई के क्रिकेट ऑपरेशन मैनेजर अमित सिद्धेश्वर और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन

सावधान ! गूगल पे का अधिकारी बनकर किया कॉल, ली जानकारी, खाते से उड़ाए 14 हजार
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 5:53 PM

टाटीझरिया थाना क्षेत्र के डुमर पंचायत के बेडम में गूगल पे का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. बेडम गांव निवासी आनंद पांडेय पिता स्व होरील पांडेय के साथ गूगल-पे के जरिए ठगी हुई है जिसमें उसके खाते से छह बार में 14,000 रुपये निकाले गए हैं. पीडित आनंद पांडेय ने बताया कि उनके पास 7859036260

प्रभार विवाद पर 'हजारीबाग मॉडल',
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 5:42 PM

हजारीबाग में संकुल साधन सेवी (सीआरपी) को प्रधानाध्यापक का वित्तीय प्रभार दिए जाने के बाद शिक्षा विभाग सवालों के घेरे में आ गया है। मध्य विद्यालय ओरिया सदर में सीआरपी को प्रभारी प्रधानाध्यापक का पद सौंपे जाने के फैसले पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि संविदा पर नियुक्त सीआरपी को आखिर कैसे वित्तीय

सीबीआई जांच में सीसीएल की गिद्दी ए कोलियरी .में भ्रष्टाचार का सनसनीखेज खुलासा
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 4:38 AM

: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की गिद्दी ए कोलियरी परियोजना में भ्रष्टाचार की शिकायतें सीसीएल को मिली थीं, जिसके बाद सीबीआई व सीसीएल विजिलेंस की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण किया था. सीबीआई की जांच में यह बात सामने आयी है कि परियोजना के प्रबंधक अयोध्या करमाली को क्लर्क मुकेश कुमार व प्रकाश महली के

बरही: डोभा में डूबने से महिला की मौत
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 2:54 PM

बरही थाना क्षेत्र के पडरीमा गांव में डोभा में डूबने से एक महिला की मौत हो गई. मृतिका की पहचान सपना देवी (19 वर्ष) के रूप में की गई है, जो पंकज शर्मा की पत्नी थी. ग्रामीणों ने बताया कि सपना देवी आपने घर से शौच के लिए निकली थी. उसका घर जिस जगह स्थित है,