शिवालय में जलाभिषेक कर हुआ भव्य जल कलश यात्रा का समापन, कलश यात्रियों ने विधिवत की पूजा-अर्चना
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: पवित्र श्रावण मास की पहली सोमवारी को सदर प्रखण्ड स्थित ओरिया शिवमंदिर से शिव शिष्या परिवार द्वारा भव्य जल कलश यात्रा निकाला गया. जल कलश यात्रा की शुरुआत शिवमंदिर स्थित कुंआ से जल लेकर हुआ. कलश यात्री श्रद्धा एवं भक्तिभाव व गाजे-बाजे के साथ अपने हाथों में कलश एवं करबद्ध होकर भ्रमण किया. कलश यात्रा में शामिल कलश यात्रियों ने जमकर हर हर महादेव एवं बोल बम का नारा सहित भगवत जयकारा लगाया.
पारंपरिक भक्ति गीतों की गुनगुनाहट के साथ भक्तिमय महौल बन गया. इसकी पूर्व रूपरेखा के अनुसार मुख्य मार्ग भ्रमण होकर पुनः शिवमंदिर स्थित शिवालय में जलाभिषेक कर जल कलश यात्रा का समापन हुआ. संपन्न होने के उपरांत कलश यात्रियों ने शिवमंदिर में विधिवत पूजा-आर्चना कर शिवालय के समक्ष माथा टेका एवं अखंड सौभाग्यवती व मनोवांछित फल प्राप्ति की कामना के साथ अपने परिवार की सुख, शांति व समृद्धि की मंगल कामना की. इस दौरान जल कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए सरबत की व्यवस्था की गई. इस क्रम में श्रद्धालुगण सामुहिक शिव चर्चा कर घर लौटे.
कलश यात्रियों ने कहा कि पवित्र श्रावण मास में जल कलश यात्रा का होना काफी अच्छी पहल है. काफी महिलाएं घर की आवश्यक कार्य को लेकर बोल बम नहीं जा पाती है. इसके माध्यम से भ्रमण कर मन में उस दृश्य को स्मरण कर भक्तिभाव से अपने शिवालय में जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना पूर्ण करेंगे.
मौके पर विशेष रूप ओरिया पंचायत समिति सदस्य जीतु यादव, समाजसेवी उदय शंकर पासवान, शिव भक्त सीमा देवी, अभय शंकर पासवान, निरंजन यादव, हीरालाल कुमार, बबलू यादव, शैलेश पासवान, राजदीप कुमार, हरीश गुप्ता, विजय यादव, गोविन्द यादव, सागर कुमार एवं दीपक यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने जल कलश यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपना सरहानीय योगदान दिया.