प्रशांत शर्मा/न्यूज 11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: 15 अगस्त को देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष में मुख्य कार्यक्रम कर्जन ग्राउंड, हजारीबाग में आयोजित होगा. जिसकी तैयारियों के अंतर्गत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार की उपस्थिति में विभिन्न बलों की टुकड़ियों द्वारा फुल ड्रेस परेड एवं फाइनल रिहर्सल कार्यक्रम का आयोजन आज (बुधवार) कर्जन ग्राउंड में किया गया.
इस अवसर पर समारोह में होने वाली सभी औपचारिकताओं एवं कार्यक्रमों का क्रमवार अभ्यास किया गया. विभिन्न सुरक्षा बलों व कैडेट्स ने अनुशासित परेड, राष्ट्रीय ध्वज वंदन तथा सलामी की प्रस्तुति दी. फुल ड्रेस रिहर्सल में परेड टुकड़ियों के साथ-साथ पुलिस बल, एनसीसी, स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया.
प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और ध्वजारोहण, राष्ट्रीय धुन एवं परेड द्वारा सलामी के बाद परेड का निरीक्षण कर संदेश का वाचन किया. उसके बाद परेड का विसर्जन कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.
आयुक्त ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों एवं प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह को गरिमामय एवं सफल बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, दर्शक दीर्घा, पेयजल, चिकित्सा एवं अन्य सुविधाओं की भी जानकारी ली.
इस कार्यक्रम में उपायुक्त, हजारीबाग, पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग, उप विकास आयुक्त, हजारीबाग एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी संग अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.