न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हिंदू धर्म में कई ऐसे पशु-पक्षी हैं. जिनका घर में आना कोई ना कोई संकेत जरुर देता है. आपने भी अक्सर अपने घरों में कबूतर को आते देखा होगा. क्या आपको पता है कि घर में कबूतर का बसेरा शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि अगर घर की छत, घर की बालकनी या घर में कहीं भी कबूतर का घोंसला बनाते है तो ये अशुभ होता है. अगर आपके घर में भी कबूतर घोंसला बनाता है तो ये नकारात्मकता (Negativity) का प्रतीक है. ऐसे में इनका घर में घोंसला दिखते ही इसे तुंरत हटा दें.
शुरू हो जाती है आर्थिक रुप से समस्या
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कबूतरों का बसेरा जीवन में अशुभ घटनाओं का संकेत देता है. ऐसा माना जाता है कि इनका घर में रहने से आपके घर में आर्थिक रुप से समस्या शुरू हो जाती है. आपके किसी काम में हानि होने लगता है. कबूतरों के घर में बसेरा कई तरह की परेशानियां भी शुरू हो जाती है. अगर आपके घर में भी कबूतरों ने अपना बसेरा कर रखा है तो उसे भगाने की कोशिश करें. या उसे उड़ा दें. लेकिन उसे जान से मारे नहीं. क्यूंकि जीव की हत्या करने से दोष लगता है.