न्यूज11 भारत
बोकारो/डेस्क: झारखंड आंदोलन के पुरोधा, भारत की आदिवासी चेतना के महानायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री सह माननीय राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर सोमवार को समाहरणालय परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक श्री हरविंदर सिंह, उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार समेत सभी वरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने दिशोम गुरु की तस्वीर पर माल्यार्पण – पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया.
मौके पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन भारत की आदिवासी चेतना के महानायक थे. उनका संघर्ष, बलिदान और नेतृत्व सदैव आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा. झारखंड की माटी के कण - कण में वे सदैव जीवन्त रहेंगे.
सभा के दौरान डीपीएलआर श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, अपर नगर आयुक्त श्री संजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी - कार्यालय प्रमुख एवं कर्मीगण आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर सभी सरकारी विद्यालयों में शोकसभा आयोजित करने का निर्देश