न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: श्रावण माह की तिसरी सोमवारी पर मनोहरपुर से कावंरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ है. पहले जत्थे में 50 से ज्यादा की संख्या में महिला-पुरुष कांवड़िए शामिल हैं. कावंरियों ने बताया कि सभी सर्वप्रथम सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट से उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर पैदल बाबानगरी देवघर के लिए प्रस्थान करेंगे. बाबाधाम में भगवान शिव को जलाभिषेक करने के बाद कांवरिया दुमका में स्थित बाबा बासुकीनाथ धाम में भी जलाभिषेक करेंगे. मनोहरपुर से बाबाधाम जाने वाले कांवड़ियों में गणेश सिंह, विक्रम सिंह,रोहित साहु, मुकेश यादव, नितिश ठाकुर, रोहन पटनायक, नारायण साहु, विशाल सिंह समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हैं.