शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: भागलपुर में जातीय जनगणना के फैसले को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जातीय जनगणना के निर्णय के बाद एनडीए के घटक दलों में इस फैसले का श्रेय लेने की होड़ मच गई है. वहीं, विपक्षी दल भी इसे अपनी मांगों की जीत बता रहे हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय लोक मोर्चा द्वारा भागलपुर के घंटाघर चौक से एक भव्य आभार मार्च निकाला गया, जो खलीफाबाग चौक पर जाकर समाप्त हुआ. पार्टी जिलाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि तीन दिनों तक चले एक विशेष शिविर में उनके नेता उपेंद्र कुशवाहा ने जातीय जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से औपचारिक मांग की थी. इस मांग के दो दिन बाद ही केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना कराने का निर्णय ले लिया राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुमन कुमार ने इस फैसले को जनता की जीत और सामाजिक न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया आभार मार्च में जनतांत्रिक मोर्चा के महासचिव, प्रदेश सचिव सुमित कुमार, राजा मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी ने जातीय जनगणना के समर्थन में नारे लगाए और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया. बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जातीय जनगणना का फैसला राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है.