न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार आज घोड़ाबांधा, पूर्वी सिंहभूम पहुंचे तथा वहां वे राज्य के पूर्व मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन के संस्कार भोज में सम्मिलित होकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. राज्यपाल महोदय ने रामदास सोरेन जी के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व शोक व्यक्त करते हुए प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति बताया. इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने दिवगंत रामदास सोरेन के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी. विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, मंत्री दीपक बिरुआ,राज्यसभा सांसद महुआ माजी, जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, विधायक समीर मोहंती, विधायक मंगल कालिंदी भी दिवंगत पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के श्राद्धकर्म में उपस्थित हुए.
दिवंगत पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी उपस्तिथ हुए. दिवंगत पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के चित्र पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने श्रद्धासुमन अर्पित किया.
.png)
.png)
यह भी पढ़े: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का बड़ा दावा: कहा कि एसीबी द्वारा रात के अंधेरे में संदिग्ध परिस्तिथियों में हटाए गए कागजात