न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत छाया नगर के रहने वाले राहुल भुईयां की चोरी के शक में देर रात रॉड और डंडे से पीट- पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहुल को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर, आज, शुक्रवार की सुबह अस्पताल परिसर में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा के बाद थाना प्रभारी निरंजन कुमार अपनी टीम के साथ एमजीएम अस्पताल पहुंचे और एक आरोपी शिवम शर्मा को गिरफ्तार कर थाना ले गयी है.
जानकारी के अनुसार, मृतक राहुल भुइयां ठेला चलता है. वह गुरुवार देर रात करीब 1.30 बजे शौच करने के लिए घर से बाहर निकाला था. तभी पड़ोस के रहने वाले शिवम शर्मा व अन्य चार- पांच लोगों ने मिलकर चोर बोलकर उसकी रोड और डंडे से पिटाई कर दी, जिससे वह बेसुध अवस्था में पड़ा रहा. फिर घर वालों ने इसकी सूचना थाना को दी. थाना प्रभारी ने घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया इसके बाद शुक्रवार सुबह 4:00 बजे उसकी मौत हो गई. परिजनों के हंगामा के बाद एक आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक पूर्व में भी जेल जा चुका है. फिलहाल एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. आगे जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें- ऊपर से मां ने फेंका, नीचे पापा ने पकड़ा, मासूम के साथ किया खतरनाक स्टंट; देखें Video