न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गैंग्स ऑफ़ वासेपुर फेम गैंगस्टर फहीम खान को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा में एमजीम अस्पताल लाया गया है. सूत्रों के अनुसार फहीम खान की तबियत खराब होने की शिकायत पर घाघीडीह केंद्रीय कारा से अस्पताल लाया गया है.
मालूम हो कि गैंगस्टर फहीम खान घाघीडीह जेल का कैदी हैं. वे जमशेदपुर के घाघीडीह केंद्रीय कारा में 13 अप्रैल 2015 से सजा काट रहे है. उसके एमजीएम अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. 13 साल से फहीम खान सजा काट रहा है. उनपर धनबाद-आसपास के कई मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- रांची: स्कूटी सवार मां-बेटी को सीमेंट लदे ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौके पर मौत