Sunday, May 11 2025 | Time 03:13 Hrs(IST)
झारखंड » गढ़वा


गढ़वा जिले में फिर मिली फेंकी हुई सरकारी दवा, जांच करने पहुंचे सिविल सर्जन

गढ़वा जिले में फिर मिली फेंकी हुई सरकारी दवा, जांच करने पहुंचे सिविल सर्जन
अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत

गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के रंका प्रखंड स्थित सामुदायिक अस्पताल के पास भारी मात्रा में सरकारी दवाइयां फेंकी गईं. इन दवाइयों में अल्बेन्डाजोल और फोलिक एसिड टैबलेट शामिल थीं, जो सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के तहत वितरित की जाती हैं. इन दवाइयों के खुलेआम फेंके जाने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगो में हलचल मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही गढ़वा जिले के सिविल सर्जन ने मौके का दौरा किया और स्थिति की जांच शुरू की. सिविल सर्जन ने रंका अस्पताल का निरीक्षण किया और दवाइयों के बारे में जानकारी ली. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने इस घटना को एक बड़ी चूक मानते हुए मामले की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये दवाइयां अस्पताल से बाहर कैसे निकलीं और क्यों उन्हें फेंक दिया गया.यह घटना इस बात की ओर इशारा करती है कि सरकारी दवाइयों के वितरण और भंडारण में गंभीर लापरवाही हो सकती है, जिसे समय रहते ठीक करने की जरूरत है. सिविल सर्जन ने कहा कि वे इस मामले में जल्द से जल्द निष्कर्ष पर पहुंचने का प्रयास करेंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. इस दौरान सिविल सर्जन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह दवाइयां सरकारी थीं और इन्हें अस्पताल परिसर के पास फेंका गया था. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.सिविल सर्जन ने यह भी कहा कि ऐसी घटनाएं स्वास्थ्य प्रणाली की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं और इसे गंभीरता से लिया जाएगा. उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए प्रशासन उचित कदम उठाएगा.





 

 


 

 
अधिक खबरें
पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने गढ़वा के रंका राज गढ़ के दिलीप सिंह के अस्वस्थ होने के सूचना पर पहुंचकर जाना हाल
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 7:55 PM

गढ़वा जिले के रंका गढ़ निवासी दिलीप सिंह जी के अस्वस्थ होने की सूचना मिलने पर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर रंका राज गढ़ पहुंचकर बाल श्रम आयोग के पूर्व चेयरमैन सह रंका गढ़ निवासी दिलीप सिंह का हालचाल जाना. वहां उन्होंने न केवल कुशलक्षेम जाना, बल्कि परिवारजनों को धैर्य और विश्वास भी बंधाया. इस अवसर पर रंका गढ़ के गोरक्षण प्रसाद सिंह से आशीर्वाद भी प्राप्त किया.

गढ़वा जिले के दुलदुलवा भहरवा के जंगलों में सघन छापेमारी,एक टन से अधिक अर्धनिर्मित शराब विनष्ट, चार भट्ठियां ध्वस्त
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 7:49 PM

गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार ने उत्पाद विभाग, पुलिस, वन विभाग एवं सीआरपीएफ की मदद से मेराल थाना क्षेत्र के दुलदुलवा क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर सघन अभियान चलाया. अभियान के दौरान गांव के रिहायशी इलाकों के साथ-साथ अमवार एवं भहरवा के जंगलों में भी सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान लगभग 10 कुंटल अर्धनिर्मित महुआ शराब को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया, साथ ही चार शराब भट्ठियां भी ध्वस्त की गई.

गढ़वा के मझिआंव थाना क्षेत्र चंदना गांव में प्रेमी जोड़े की राधाकृष्ण मंदिर में ग्रामीणों ने कराई शादी
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 4:25 PM

गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र के चंदना गांव में पिछले कई वर्षों से चल चल रहे अंतर्जातीय प्रेम प्रसंग में ग्रामीणों की पहल पर प्रेमी जोड़े की राधाकृष्ण मंदिर में शादी करा दी. प्राप्त समाचार के अनुसार मझिआंव थाना क्षेत्र के चंदना गांव निवासी दशरथ राम की पुत्री काजल कुमारी 23 वर्ष का पिछले कई वर्षों से मेराल थाना क्षेत्र के सोहबरिया गांव निवासी सीताराम चौधरी के पुत्र विमलेश चौधरी 23 वर्ष का प्रेम प्रसंग चल रहा था.

गढ़वा एसपी ने मेराल थाना का किया निरिक्षण, कार्यप्रणाली में सुधार लाने का दिया निर्देश
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 6:48 PM

गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय जिले के मेराल थाना का किया निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान एसपी दीपक कुमार पांडेय को थाना में पुलिस सशस्त्र बल के जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद एसपी दीपक कुमार पांडेय ने मालखाना सहित पुराने थाना भवन एवं थाना परिसर के बाहर जप्त किए गए वाहन एवं ओडी सिरिस्ता कक्ष कंप्यूटर कक्ष रिकॉर्ड रूम हाजत एवं पुलिस पदाधिकारी के रहने वाले बेडरूम का भी निरीक्षण किया. तथा चौकीदार के ड्रेस कोड एवं नेम प्लेट एवं कार्य शैली में सुधार लाने का निर्देश दिया.

गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र में शादी से पहले लड़की हुई फरार, खोजबीन में जुटी पुलिस
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 6:19 PM

गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र के सोनपुरवा पंचायत में शादी से पहले लड़की को अपने घर से भाग जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका के शादी हेतु गत 5 मई को लड़का के यहां तिलक जाने वाला था. इसी बीच तिलक से पहले ही लड़की अपने घर से भाग गई