मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के पी. एम. श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय चपुवाडीह में झारखंड सरकार द्वारा संचालित उन्नति का पहिया के तहत साइकिल वितरण किया गया. इस योजना का लाभ आठवीं कक्षा में पढ़ रहे बच्चे व बच्चियों को मिलना है जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में बेंगाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार मुर्मू, मुखिया मो शमीम, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) स्वपन मंडल, बीपीओ कृष्णदेव सिंह के द्वारा वितरण कर कार्यक्रम कि शुरुआत की गई. इस दौरान अतिथियों ने कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुलभ और सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है.
दूर-दराज गांवों से विद्यालय आने-जाने में बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सरकार नि:शुल्क साइकिल वितरण जैसी योजनाओं को धरातल पर मजबूती से लागू कर रही है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को विद्यालय तक पहुंचने में आने वाली कठिनाइयों को कम करने के साथ ही शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना भी है.
राज्य सरकार विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है. कहा कि पूरे बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र में लगभग तीन हजार साइकिल वितरण करना है आज बेंगाबाद के इस चपुवाडीह विद्यालय से शुरुआत की गई है मौके पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य जफरुल हक, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष निप्पु कुमार सिंह, झामुमों नेता नुनुराम किस्कू, पंचायत समिति सदस्य मीना देवी, शिक्षक सुधीर कुमार, सुजीत साह, राजकिशोर पंडित, एंथोनी टुडु, सीआरपी मो अरशद, वार्ड सदस्य दीपक दास सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: कांजवें गांव में आसमानी बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत