Wednesday, Jul 2 2025 | Time 07:58 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में 3 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, लोगों से खराब मौसम में सतर्क और सावधानी की अपील
देश-विदेश


पश्चिम बंगालः न्यू जलपाईगुड़ी में मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को मारी टक्कर, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

पश्चिम बंगालः न्यू जलपाईगुड़ी में मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को मारी टक्कर, 4 लोगों की दर्दनाक मौत
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में एक भीषण रेल हादसा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी जिससे एक्सप्रेस ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई. हादसे में अबतक 4 लोगों के मौत होने की खबर सामने आई है जबकि 25 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. गैस कटर से डिब्बों को काटकर प्रशासन रेल के डिब्बों में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम कर रहा है. 

 

इधर इस हादसे की जानकारी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव सहित कई नेताओं ने दुख जाहिर की है. 

 

घटना स्थल के लिए रवाना हुए केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव

इस हादसे की जानकारी के बाद केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुख व्यक्त किया है वे कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा करने के लिए दार्जिलिंग रवाना हो गए हैं इससे पहले उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुआ है. बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. 


ममता बनर्जी ने हादसे पर व्यक्त किया दुख

इधर, इस भीषण हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख व्यक्त किया है उन्होंने कहा है कि 'दार्जिलिंग जिले में ट्रेन हादसे की खबर से सकते में हूं. खबर है कि कंजनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी.  जिला मजिस्ट्रेट, डॉक्टर और एंबुलेंस राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है.' 



बचाव और राहत कार्य जारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा 17 जून की सुबह करीब 9 बजे हुआ. जहां न्यू जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के पिछले भाग को एक मालगाड़ी ने टक्कर मारी. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेन की बोगियां हवा में कई फीट तक उछली. इस के साथ ही हादसे में एक्सप्रेस ट्रेन की कई बोगियां पटरी से नीचे उतर गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई है. इधर इस हादसे पर नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे का कहना है कि उन्हें न्यू जलपाईगुड़ी के रंगापानी में ट्रेन हादसे की जानकारी मिली है. ट्रेन हादसे के बाद भारी बारिश के बीच राहत और बचाव कार्य जारी है. वहीं इस भीषण ट्रेन एक्सीडेंट के बाद सियालदाह रेलवे स्टेशन पर हेल्पडेस्क भी खोल दिया गया है.

अधिक खबरें
मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल: मंत्री संपतिया उईके पर जल जीवन मिशन में 1000 करोड़ की रिश्वतखोरी का आरोप, PMO ने मांगी रिपोर्ट
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 6:39 PM

मध्यप्रदेश की सियासत उस वक्त हिल गई जब राज्य की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) मंत्री और आदिवासी नेता संपतिया उईके पर जल जीवन मिशन के तहत 1000 करोड़ रुपये की कमीशनखोरी के गंभीर आरोप लगे. ये आरोप पूर्व विधायक किशोर समरीते ने लगाए हैं, जिनकी शिकायत को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है.

तीन साल से अकेलेपन में जूझ रहा था पूर्व कंप्यूटर प्रोग्रामर, खुद को फ्लैट में रखा बंद; जानिए क्यों खुदकों कर लिया दुनिया से दूर
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 3:45 PM

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने यह सवाल उठाया है कि आधुनिक समाज में अकेलापन और डिप्रेशन किस हद तक इंसान की जिंदगी को प्रभावित कर सकते हैं. मुंबई के नवी मुंबई क्षेत्र में स्थित घरकूल सीएचएस, सेक्टर 24 के एक फ्लैट में रहने वाले अनूप कुमार नायर नामक शख्स ने बीते तीन वर्षों से खुद को दुनिया से पूरी तरह अलग-थलग कर लिया था. कभी एक कुशल कंप्यूटर प्रोग्रामर रहे नायर अब गुमनामी और गंदगी के बीच अपनी जिंदगी बिता रहे थे.

आज से सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर, पटना से लेकर रांची तक सभी को राहत..जानें नया रेट
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 8:17 AM

जुलाई महीने की शुरुआत गैस उपभक्ताओं के लिए राहत लेकर आई हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जुलाई, 2025 से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी हैं. हालांकि घरेलू उपयोग में आने वाले 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं.

अंतरिक्ष में काम पर लगे शुभांशु शुक्ला, शैवाल को भविष्य का भोजन बनाने पर किया शोध
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 10:29 PM

एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचे भारतीय वैज्ञानिक शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में अपने शोध कार्य में लग गये. अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंच कर पहले अंतरिक्ष यात्री बने शुभांशु अपने 3 अन्य साथियों के साथ की वैज्ञानिक प्रयोग करने वाले हैं जिनका भविष्य में धरती और मनुष्य के लिए उपयोग हो सकता है. शुभांशु ने माइक्रोग्रैविटी

सिंधु जल संधि खत्म करने से भारत को क्या होगा फायदा, बतायेंगे मोदी के मंत्री
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 9:39 PM

पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रद्द करने के बाद भले ही सीमा पार हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन सीमा के इस पर यह तैयारी हो चुकी है कि पानी का अधिक से अधिक और बेहतर उपयोग कैसे किया जा सकता है. केन्द्र की मोदी सरकार अब इससे भी एक कदम आगे जाकर सोच रही है. केन्द्र सरकार ने यह फैसला किया है कि अपने देश की जनता हो