न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: भारत से थाईलैंड जानें वाले यात्री के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. बता दें, अब भारतीय यात्रियों के लिए वीजा छूट की समय-सीमा में वृद्धि की गई है. जिससे छुट्टियों में जानें वालों को लाभ होगा. आपको जानकारी दें, की वीजा (Visa) छूट की घोषणा साल 2023 में की गई थी. जिसके बाद अब इसे 6 माह के लिए बढ़ाकर 11 नवंबर 2024 तक कर दिया गया है. इस बारें में ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (Travel Agents Federation of India) की राष्ट्रीय समिति के सदस्य अनिल पंजाबी ने कहा कि इस स्कीम के अंतर्गत भारतीय पासपोर्ट (Indian passport) धारक बिना वीजा के 30 दिनों के लिए थाईलैंड (Thailand) घूम सकते है. मंगलवार को थाई सरकार ने भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा-मुक्त यात्रा की सुविधा फिर से बढ़ा दी.
ऑफ-पीक बिजनेस मिलेग: चेयरमैन अंजनी धानुका
चलिए जानते हैं इस विषय पर ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, ईस्ट के सचिव व एयरकॉम ट्रैवल्स के चेयरमैन अंजनी धानुका ने कहा- बता दें, उन्होंने इस फैसले से ऑफ-पीक बिजनेस मिलेगा क्योंकि यात्री लंबे वीकेंड पर थाईलैंड में छुट्टियां बिता सकते है. थाईलैंड कोलकाता के पास है और सबसे ज्यादा लोग वहां जाते है. हमें सफर में तुरंत बढ़ोतरी की उम्मीद है. केवल इतना ही नहीं, दुनिया के 62 देशों में भारतीयों को वीजा-फ्री एंट्री (Visa-free entry) दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनिया भर के पासपोर्ट की सूची में भारत 80वें स्थान पर पहुंच गया है और अब भारतीय नागरिक दुनिया के 62 देशों में बिना वीजा के एंट्री कर सकते है.
आंकड़े यह कहते हैं
आपको बताते चले, की थाईलैंड के पर्यटन प्राधिकरण के अनुसार, 2023 में 1.6 मिलियन भारतीय विसिटर विज़िटर का अनुमान है, जो 2022 की तुलना में 86% अधिक है. इस वर्ष 1.8 मिलियन भारतीय आगंतुकों का लक्ष्य रखा गया है. बीते वर्ष करीब-करीब 1.6 लाख पर्यटक पश्चिम बंगाल और कोलकाता आए थे. वहीं, इस साल यानी 2024 की बात करने तो बंगाल से तकरीबन 2 लाख पर्यटक देश की सैर कर सकते है.