न्यूज11भारत
रांची/डेस्क: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों के लिए सामने आई Good news ऐसा इसलिए क्योंकि अब लर्निंग व परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कम कर दी गई है. अब आपको 2193 रुपये की जगह सिर्फ 1593 रुपये जेब से कटेगी. बता दें, पहले के मुताबिक यह फीस 600 रुपये कम कर दी गई है. इसकी सूचना खुद जिला परिवहन पदाधिकारी ने दी हैं, उन्होंने ने बताया कि इसे हल्के मोटर वाहनों और मोटरसाइकिलों के लिए लागू किया गया है. लर्निंग व परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस की फीस में कमी की गई है.
इस तरह आपको ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा
ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. जिसके लिए आपको आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, ब्लड ग्रुप, स्थानीय पता व हस्ताक्षर अपलोड करना होगा. इसके बाद फीस जमा करनी होगी. आवेदक को स्लॉट बुक करना होगा. निर्धारित तिथि पर लर्निंग लाइसेंस बनवाते समय आवेदक को यातायात संबंधी नियमों का ऑनलाइन टेस्ट देना होगा. इसमें पास होने के बाद लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा.
टेस्ट में सफल होने के बाद ही लाइसेंस मिलेगा
मोटरसाइकिल व हल्के मोटर वाहन के स्थायी लाइसेंस के लिए अप्लाई करने वालों को टेस्ट में सफल होना होगा. इसमें छोटे वाहनों के लिए टी आकार की लाइन (T-shaped line) खींची जाती है. जिसपर पर आवेदक को गाड़ी चलानी होगी. और सफलता मिलने के बाद आपको परमानेंट लाइसेंस मिल जाएंगा. आठ की आकृति ( shape of eight ) दोपहिया वाहनों के लिए बनाई गई है. इस पर चालक को पैर जमीन पर रखे बिना वाहन चलाना होगा.
देखें पूरी लिस्ट
1. सीखने के लिए प्रारंभिक शुल्क: 700 रुपये और 37 रुपये सीखने का शुल्क.
2. अब आपको लर्निंग के लिए 500 रुपये और लर्निंग फीस के तौर पर 37 रुपये चुकाने होंगे.
3. परमानेंट के लिए: 1400 रुपये और 56 रुपये स्मार्ट चार्ज.
4. अब परमानेंट के लिए: 1000 रुपये और 56 रुपये स्मार्ट फीस.