न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नागपुर के चर्चित चायवाले सुनील पाटिल ऊर्फ डॉली की लोकप्रियता लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही हैं. कभी फुटपाथ पर अपने अनोखे अंदाज में चाय बेचने वाले डॉली का नाम आज एक इंटरनेशनल ब्रांड बन चुका हैं. बिल गेट्स के उनकी दुकान पर चाय पीने के बाद से डॉली की पहचान देश ही नहीं, दुनिया भर में हो गई हैं.
आज उनका स्टाइल और उनकी चाय की ब्रांडिंग उन्हें स्टार बना चुकी हैं. बड़े सेलिब्रिटी से मुलाकात करना और अपने अंदाज में उनके लिए चाय बनाना अब उनके लिए आम बात हो गई हैं. दुबई में टी स्टॉल शुरू करने से लेकर विदेशी मेहमानों के साथ तस्वीरें खिंचवाने तक, डॉली अब सिर्फ चाय बेचने वाले नहीं बल्कि एक ब्रांड एंबेसडर बन चुके हैं.
इंस्टाग्राम के जरिए साझा की जानकारी
हाल ही में डॉली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने जानकारी दी कि वे 6000 लोगों को रोजगार देने जा रहे हैं. इसके लिए वे न सिर्फ युवाओं को नौकरी देंगे बल्कि उन्हें ट्रेनिंग भी देंगे. उनके इस ऐलान ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी हैं. लोग इस खबर पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि डॉली का आत्मविश्वास और आकर्षण ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है, जिसे अब वे दूसरों को भी सिखाएंगे. एक अन्य ने मजाक में लिखा कि अब तो लोग सरकारी नौकरी छोड़कर डॉली के पास काम मांगने जाएंगे. वहीं कई लोगों का कहना है कि डॉली अब चायवाले नहीं, बल्कि बड़े बिजनेसमैन बन गए हैं.