न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: यूपी के मेरठ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं. मेरठ के टोल प्लाजा पर आर्मी जवान और उसके भाई की जमकर पिटाई की गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. बताया जा रहा है कि मेरठ-करनाल हाईवे के भुनी टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान को टोल न देने के एवज में कर्मचारियों द्वारा बेरहमी से पिटा गया. आर्मी जवान का नाम कपिल कावड़ बताया जा रहा हैं. कपिल के पिता ने पुलिस में इसकी शिकायत की हैं. पुलिस ने शिकायत के बाद इस मामले पर जांच शुरू कर दी हैं.
मेरठ के भुनी टोल प्लाजा पर रविवार रात को आर्मी के जवान कपिल अपने चचेरे भाई के साथ दिल्ली के एयरपोर्ट जा रहे थे. कपिल कावड़ छुट्टियों में मेरठ अपने घर आए थे. कपिल की तैनाती श्रीनगर में हैं. केवल इतना ही नहीं कपिल ऑपरेशन सिंदूर का भी हिस्सा रहे थे. इसी ऑपरेशन के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद वो छुट्टी पर घर आए थे.
रविवार रात लगभग 9 बजे उसका चचेरा भाई शिवम कार से उसे दिल्ली एयरपोर्ट छोड़ने के लिए जा रहा था. भूनी टोल पर पहुंचे तो कार को टोल से निकलने के लिए कपिल ने कर्मचारियों को अपना आईडी कार्ड दिखाया. आरोप लगाया जा रहा है कि टोल कर्मचारियों ने उसका आईडी कार्ड और मोबाइल फोन छीन लिया. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो कुछ अधिकारीयों ने सेना के जवान के साथ मारपीट कर दी. दोनों भाइयों ने किसी तरह से वहां से भाग कर अपनी जान बचाई.
घटना की सुचना पुलिस व ग्रामीण को दी. ग्रामीणों की भीड़ व पुलिस को देखकर मौके से आरोपी भाग निकले. हालांकि, सेना के जवान व उसके भाई के साथ मारपीट की घटना टोल पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया.
पुलिस ने किसी तरह से ग्रामीणों को समझा-भुझाकर शांत किया. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की गई हैं. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर प्रभावी कार्यवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े: Breaking: बाघमारा में तेज़ धमाके संग भूस्खलन! एक घर जमींदोज, दर्जनों मकानों में दरारें