न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पिछले कई दिनों से देशभर से लगातार विमानों में खराबी देखने को मिल रही हैं. कहीं इमरजेंसी लैंडिंग तो कहीं तकनिकी खराबी के कारण फ्लाइटों का लेट और कैंसिल होना मानों आम सा हो गया हैं. इन समस्याओं के कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं. बीती रात कोच्ची से दिल्ली जा रही एयरइंडिया की फ्लाइट एआई 504 को तकनिकी खराबी सामने आई. जिसके कारण फ्लाइट को रद्द करना पड़ा. इस फ्लाइट में कांग्रेस के सांसद हिबी ईडन भी सवार थे.
एयरपोर्ट अधिकारीयों और एयर इंडिया ने इस तकनिकी खराबी की पुष्ठी की
एयरपोर्ट अधिकारीयों और एयर इंडिया ने इस तकनिकी खराबी की पुष्ठी की हैं. कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि टेक-ऑफ़ रोल के दौरान समस्या का पता चला था. जिसके बाद पायलट ने नियमों को फॉलो करते हुए विमान को तुरंत रोक दिया गया और वापस पार्किंग में ले गए. फ्लाइट में आई समस्या की एयरपोर्ट पर मौजूद इंजीनियरों ने जांच की, जिसके पश्चात फ्लाइट को उड़ान भरने से मना कर दिया गया. यहीं वजह थी कि एयर इंडिया ने उड़ान को रद्द कर दीया.
फ्लाइट में सवार सांसदों ने बताया हाल
लोकसभा सांसद हिबी ईडन भी इस फ्लाइट में सवार थे. उन्होंने इस विमान समस्या की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपना अनुभव साझा किया हैं. उन्होंने कहा कि इस उड़ान में कुछ असामान्य बात हुई AI 504, ऐसा लगा जैसे विमान रनवे पर फ़िलहाल गया और अभी तक उड़ान नहीं भर पाया हैं. एयर इंडिया ने AI 504 को रद्द कर दिया और रात के 1 बजे एक नई उड़ान की घोषणा की, जिसमें अभी तक बोर्डिंग शुरू नहीं हुई है. आज तीसरी उड़ान है जो AOG हो गई हैं. सांसद ने बताया कि उन्हें उड़ान कैंसिल होने के बाद घंटों तक इंतजार करना पड़ा हैं. राज्यसभा सांसद जेबी मथर भी विमान में थीं. उन्होंने बताया कि पायलट ने बाद में घोषणा की कि पायलट टेकऑफ के लिए ठीक हैं. मथर ने कहा कि पायलट ने अनाउंसमेंट में कहा कि यात्रियों को दुसरे विमान में शिफ्ट किया जाएगा और करीब 1 बजे तक लोग परेशान होते रहे.
एयर इंडिया ने जताया खेद
फ्लाइट कैंसिल होने के बाद एयर इंडिया ने असुविधा के लिए खेद जताया हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया हैं. ग्राउंड स्टाफ की तरफ से सहायता दी जा रही हैं. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कुल कितने यात्री इस विमान में सवार थे.
यह भी पढ़े: भाई ने बहन की इज्जत बचाई, दबंगों ने काट दीं 3 उंगलियां, गांव में तनाव, अफसर मौके पर पहुंचे