Wednesday, Jul 9 2025 | Time 02:32 Hrs(IST)
झारखंड


जेल में बंद कुख्यात अपराधी से Phone Sex करती थी युवती, Video वायरल होने पर खाया जहर

जेल में बंद कुख्यात अपराधी से Phone Sex करती थी युवती, Video वायरल होने पर खाया जहर
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः धनबाद जेल में बंद एक कुख्यात अपराधी से वीडियो कॉल में अश्लील बात करने वाली वासेपुर की रहने वाली एक युवती ने जहर खा ली है जहर खाने के बाद युवती की स्थिति गंभीर हो गई है. धनबाद में इलाज के बाद युवती को दुर्गापुर ले जाया गया है. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर किया गया है. फिलहाल कोलकाता में युवती का इलाज किया जा रहा है. 

 

अपराधी ने Video चैट का कर लिया स्क्रीन रिकॉर्ड 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवती जिस कुख्यात अपराधी से चैट करती थी वह एक रिश्तेदार महिला का पति है जो इस वक्त जेल में बंद है. चूंकि महिला युवती की रिश्तेदार थी तो इस वजह से युवती की पहले से उस अपराधी से पहचान थी वह उससे मोबाइल फोन में वीडियो कॉल के जरिए बातें करने लगी थी इस बीच दोनों ने वीडियो कॉलिंग में खुलकर बातें की. बताया जा रहा है कि युवती जेल में बंद अपराधी के डिमांड पर न्यूड तक हो जाती थी. जिसका अपराधी ने अपने फोन में स्क्रीन रिकॉर्ड और उसके फोटो स्क्रीन शॉर्ट कर रख लिया और उसके बाद उसने वीडियो और फोटो को अपने करीबियों के मोबाइल में सेंड कर दिया.

 


 

इलाके में चर्चा के बाद परिवार वालों तक पहुंचा मामला

इसके बाद फिर क्या था यह वीडियो पूरे वासेपुर और नया बाजार के लोगों के मोबाइल फोन में वायरल हो गया. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की चर्चा करने लगे थे. यहां तक तो सब ठीक था लेकिन जब इस वायरल वीडियो का मामला युवती के परिवार वालों तक पहुंचा तो उसने लोकलज्जा और सदमें में आकर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जहर खाने के बाद युवती की स्थिति गंभीर हो गई है. धनबाद में इलाज के बाद युवती को दुर्गापुर ले जाया गया है. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर किया गया है. फिलहाल कोलकाता में युवती का इलाज किया जा रहा है. 

 

शादी-शुदा है युवती, पति से रह रही थी अलग

बताया जा रहा है कि युवती कुछ साल पहले शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले एक चर्चित एनजीओ की सदस्य रही थी इस एनजीओ को फर्स्ट क्लास के कई अधिकारी भी अपनी सहायता पहुंचाते थे. वहीं जिस बंदी से युवती वीडियो कॉल में चैट करती थी उस आरोपी ने पहले से तलाकशुदा एक महिला से अपने पसंद से शादी की थी. और उस महिला की जहर खाने वाली युवती रिश्तेदार है. खबर यह भी है कि युवती (जहर खाने वाली) भी पहले से शादीशुदा है और वह अपने पति से करीब डेढ़ साल से अलग रह रही है. वहीं जेल में बंद अपराधी से उसकी पहचान अपने रिश्तेदार महिला की वजह से थी. वहीं, जेल में बंद जिस अपराधी से युवती वीडियो चैट करती थी वह हार्डकोर क्रिमिनल है उसकी हाल ही में एक बड़े कांड में उसकी संलिप्तता की बात सामने आई थी. 
अधिक खबरें
गावां में मनरेगा बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जमीन के बजाय, हवा व नदी में बनाया गया है कुंआ
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:19 PM

आपने आज तक यही सुना होगा कि कुंआ जमीन में खुदाई कर बनाया जाता है. परंतु गावां प्रखण्ड एक ऐसा प्रखण्ड है जहां जमीन से 15 फिट ऊपर हवा में भी कुंआ दिखाई देगा, ऐसा एक दो नहीं बल्कि दर्जनों हैं.

चाईबासा बरकेला में जंगली भालू के हमले से युवक हुआ लहूलुहान
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:13 PM

चाईबासा के बरकेला में जंगली भालू के हमले से 30 वर्षीय टीपू कायम गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना सोमवार रात की है जब टीपू के आंगन में लगे कटहल को खाने के लिए एक भालू अपने दो बच्चों के साथ आया था.

पोखरीकला कर्बला कमिटी गठित, आगामी मुहर्रम में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध का फैसला
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:08 PM

मुहर्रम के समापन के बाद मंगलवार को पोखरीकला में कर्बला कमिटी की एक अहम बैठक हाजी मुमताज़ अली की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में समुदाय के लोगों की मौजूदगी में आगामी मुहर्रम को शांतिपूर्वक और परंपरागत तरीके से मनाने को लेकर कई निर्णय लिए गए.

चंदवा के अभिजीत प्लांट से चोरों के द्वारा चोरी कर भाग रहे स्क्रैप लोड़ पिकअप को प्रशासन ने किया जब्त
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:00 PM

चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंद पड़े अभिजीत प्लांट के बाद अब अनगड़ा स्थित एस्सार पावर प्लांट से भी स्क्रैप की चोरी जोरो पर है. सूत्र बताते हैं कि संगठित चोर गिरोह के द्वारा विगत कुछ दिनों से सैकड़ों की संख्या में चोर गिरोह के लोगों द्वारा एस्सार प्लांट से स्क्रैप की चोरी की जा रही है.

भरनो प्रखंड के डोम्बा गांव में मोहर्रम जुलूस का हुआ आयोजन, कई गांवों से लोग शामिल होकर किया अस्त्र शस्त्र का परिचालन
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 10:48 PM

सेंट्रल मोहर्रम कमिटी डोम्बा के तत्वाधान में मंगलवार को इमाम हुसैन की सहादत में मनाया जाने वाला मुहर्रम का त्यौहार भरनो प्रखंड के डोम्बा गांव स्थित बाजार टांड़ में अक़ीदत मंदी भाईचारागी और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. इस अवसर पर डोम्बा, नरौली,रायकेरा भड़गांव, डाडहा,सरगांव,अम्बोवा, डुडीया,नवाटोली आदि गाँव के खिलाड़ी बाजा गाजा के साथ डोम्बा गाँव के कार्यक्रम स्थल में उपस्थित होकर अस्त्र सशत्र का प्रदर्शन किया. जहा मुख्य अतिथि समाजसेवी किशोर साहू थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, मोकिम अंसारी, सकीम अंसारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किया.