सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) द्वारा 23 मई 2025 को 'बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025' का शुभारंभ किया गया. इस अभियान में परियोजना प्रभावित ग्रामों के सरकारी विद्यालयों की कक्षा पाँचवीं उत्तीर्ण बालिकाओं को शामिल किया गया है. इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना एवं उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना है. इस अवसर पर CEO आर. के. सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. उनके साथ महाप्रबंधक मनीष खेतरपाल, GM प्रोजेक्ट्स अनुपम मुखर्जी, स्वर्णरेखा महिला मंडल की अध्यक्षा रीता सिंह, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं भाग लेने वाली बालिकाएं उपस्थित रही.
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसके उपरांत जेम (GEM) पर आधारित एक प्रेरणादायक लघु फिल्म दिखाई गई. साथ ही सृजन के नन्हें कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई. अभियान के तहत प्रतिभागी बालिकाओं को संवाद कौशल, कंप्यूटर साक्षरता, योग, आत्मरक्षा, संगीत, नृत्य, कला, विज्ञान और नेतृत्व जैसे विषयों पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. यह प्रयास उनके शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं नैतिक विकास को सशक्त रूप से सहयोग करेगा.
'जेम 2025' यह सिद्ध करता है कि एक सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए किस प्रकार भविष्य की पीढ़ी को सशक्त बनाने में योगदान दे सकती है. यह पहल शिक्षा, समानता और सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणास्पद कदम है.