गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा :बहरागोड़ा में भारत फाइनेंस द्वारा ग्रुप संख्या 193 एवं 240 के ठगी होने का मामला प्रकाश में आया है. दोनों खाता संख्या में लगभग 80 महिलाएं शामिल है. शनिवार को समस्या को लेकर महिलाएं थाना पहुंचे. थाना में भारत फाइनेंस नामक कंपनी के खिलाफ लिखित आवेदन सौंपा है.पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. लिखित आवेदन में बताया है कि भारत फाइनेंस द्वारा ग्रुप संख्या 192 एवं 240 के लगभग 80 महिलाओं का उंगली छाप लेकर हर किसी के खाते से सारा पैसा निकाल लिया गया है.जिसकी भनक किसी को नहीं लगी.
कंपनी के कर्मचारियों द्वारा जब किस्त मांगा गया तो तभी जाकर पता चला. कंपनी के कर्मचारियों के मिली भगत के कारण ऐसी घटना विभिन्न गांव में होती आ रही है. भारत फाइनेंस के कर्मचारी द्वार हर किसी का खाता में फाइनेंस करवा के किसी के खाता में निकासी करवाया गया. करीब रात के 8:00 बजे हर घर जाकर हर किसी को बायोमेट्रिक के सहायता से भारत फाइनेंस द्वारा हमें लाखों की राशि ठगी की गई है.
महिलाओं ने मांग किया कि इस पर उचित जांच करते हुए आगे की कार्रवाई की जाए ताकि महिलाओं को न्याय मिल सके. सीमा पाल,चाइना पाल,रूपाली दलाई,लीजा पात्र, सावित्री दलाई,नंदिता पात्र, तिलकतमा दलाई आदि समेत कई महिलाओं के हस्ताक्षर शामिल है.
यह भी पढ़ें: एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड पकरी बरवाडीह की पहल, प्रतियोगी परीक्षार्थियों को कोचिंग में करेगी मदद