न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में आगामी 13 से 15 जुलाई के बीच भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के 14 जिलों में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की अपील की है.
कई जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के मुताबिक, 13 जुलाई को रांची से सटे खूंटी, गुमला, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं 14 जुलाई को गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, देवघर, दुमका, जामताड़ा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में भी मूसलधार बारिश की संभावना जताई गई है.
15 जुलाई को देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहेबगंज जिलों में भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विभाग ने निचले इलाकों में जलजमाव, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है.
जिला प्रशासन को आवश्यक तैयारियां रखने और आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है. लोगों को सलाह दी गई है कि मौसम संबंधी अपडेट पर नजर रखें और अत्यधिक वर्षा के दौरान सुरक्षित स्थानों पर ही रहें.