न्यूज 11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, बुढ़मू में दिनांक 10 जुलाई से 12 जुलाई तक तीन दिवसीय स्काउट एण्ड गाइड प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्र सेवा, अनुशासन, आत्मनिर्भरता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता जैसे गुणों का विकास करना था.
शिविर में राज्य प्रशिक्षक सुभाष कुमार महतो के नेतृत्व में बच्चों को टेंट पिचिंग, अग्नि सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा, कैंपिंग तकनीक एवं अनुशासन का गहन प्रशिक्षण दिया गया. बच्चों ने पूरे उत्साह से इन गतिविधियों में भाग लिया.
समापन समारोह में हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड की राज्य सचिव शांति कुमारी ने कहा, स्काउटिंग जीवन जीने की एक कला है, जो विद्यार्थियों को एक जिम्मेदार नागरिक बनने की ओर प्रेरित करता है.
झारखंड स्काउट एण्ड गाइड एसोसिएशन की उपाध्यक्ष सिस्टर एल्कसिया बेक ने भी अपने प्रेरणादायक विचार रखे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्मृति सिंह थीं, वहीं विद्यालय के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव और सचिव कुमार अमित ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्काउटिंग बच्चों में आत्मविश्वास और आत्मसम्मान का विकास करती है.
इस अवसर पर प्रतिभागी छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर विद्यालय परिसर में अनेक पौधे लगाए.
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के समस्त शिक्षक और छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही.