झारखंड » गुमलाPosted at: अगस्त 05, 2024 घाघरा बीडीओ दिनेश कुमार ने स्वास्थ समिति के साथ की बैठक

पंकज कुमार/न्यूज़11भारत
गुमला/डेस्क : घाघरा, प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक बीडीओ दिनेश कुमार की अध्यक्षता आयोजित की गई. बैठक में आगामी 25 अगस्त से 27 अगस्त तक पल्स पोलियो अभियान सुचारू रूप से संचालित करने हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई. जिसमे प्रखंड में 18920 बच्चों को पल्स पोलियो का ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इस निमित प्रखंड में 103 बूथ पर पोलियो की ड्रॉप 0 से 5 वर्षों के बच्चों को पिलाई जाएगी. जबकि 26 एवं 27 अगस्त को सहिया द्वारा डोर टू डोर विजिट कर पल्स पोलियो का ड्रॉप बच्चों को पिलाया जाएगा. कुष्ठ रोग अभियान आगामी 28 अगस्त से 13 सितंबर तक चलाई जाएगी. उक्त कार्यक्रम में भी डोर टू डोर जाकर रोगी का पहचान करना तथा विवरणी तैयार कर प्रखंड चिकित्सा प्रभारी के कार्यालय में जमा किया जाएगा.बीडीओ दिनेश कुमार कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता के लिए हार्ड टू रीच एरिया ईट भट्ठा एवं आवासीय विद्यालय तक स्वास्थ्य विभाग के कर्मी जाकर पहचान करेंग. उन्होंने कहा कि 10 पंचायत हेतु ममता वाहन का एएमयू हो चुका है बाकी आठ पंचायत हेतु ममता वाहन का एएमयू करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया.बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ए के एक्का बीटीएम ज्ञानरंजन सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे.