राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: चैनपुर थाना क्षेत्र के चितरपुर गांव में शुक्रवार, 9 मई को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक भाभी ने अपने ही देवर की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 25 वर्षीय रामलाल सियोर, पिता सुखी मुंडा के रूप में हुई है, जो चितरपुर का ही निवासी था.घटना के संबंध में मृतक की भाभी, लालो सियोर ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम को सभी ने एक साथ खाना खाया था. इसके बाद रामलाल सियोर घर आया और किसी बात को लेकर झगड़ा करने लगा. गुस्से में आकर लालो सियोर ने घर में रखी लकड़ी की लाठी उठाई और रामलाल पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.आरोपी भाभी ने बताया कि सुबह उठकर उसने हत्या में इस्तेमाल की गई लाठी को खाना बनाने के दौरान आग में जला दिया. घर में रामलाल का शव पड़ा रहा. जब ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने आज रविवार सुबह तत्काल चैनपुर थाना को सूचित किया.सूचना मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी कुन्दन चौधरी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. पुलिस ने आरोपी भाभी लालो सियोर को गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया, जहां आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग स्तब्ध हैं. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.