झारखंडPosted at: जुलाई 02, 2025 गढ़वा एसडीएम ने मुहर्रम के मद्देनजर एहतियातन 391 लोगों पर की निरोधात्मक कार्रवाई!
सम्भावित अराजक स्थिति से बचाने का प्रयास
अरुण कुमार यादव/न्यूज 11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा एसडीएम की बड़ी कार्यवाई,मुहर्रम के अवसर पर क्षेत्र में शांति, सौहार्द एवं विधि-व्यवस्था बनाएं रखने के लिए गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संस्था की धारा 126 के अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों के 391 व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई की है.यह कार्रवाई सभी थाना प्रभारियों की अनुशंसा के आधार पर एहतियातन के तौर पर की गई है, ताकि किसी भी संभावित अराजक स्थिति से पहले ही निपटा जा सके. प्रशासन की प्राथमिकता है कि मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो. गढ़वा एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि अराजक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर बनी हुई है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हमारा उद्देश्य है की पर्व त्यौहार के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखना है.प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय प्रशासन, जिला नियंत्रण कक्ष या पुलिस को दें.