अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिला प्रशासन ने रामनवमी के जुलूस को देखते हुए 06.04.2025 को गढ़वा शहर में बड़ी एवं छोटी गाड़ियों का रूट प्लान तय किया है जिसमें चिनियां मोड़-रंका मोड-मझिआंव मोड़-बस स्टैंड स्टेशन रोड़ रामलला मंदिर तक सभी छोटी एवं बडी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. वहीं रेहला की ओर से आने वाली वाहनों को BNT मोड़ से मझिआंव एवं बेलचम्पा की ओर Divert कर दिया जाएगा. डाल्टनगंज से गढ़वा की ओर आने वाली वाहन जिन्हें नगर उँटारी, उतरप्रदेश, छतीसगढ़ जाना है वैसी वाहन को हुर मोड़ से बाइपास पकड़ लेंगें.

वैसे वाहन जिसे पड़वा मोड़ होते हुए बिहार जाना है वे लोग हुर मोड़ होते हुए बिहार की ओर जाएगें. नगर उँटारी की ओर से आने वाली बडी वाहन चिरौजिया मोड़ से बाइपास पकडेगे तथा छोटी वाहन सदर अस्पताल तक जाएगी. छतीसगढ़, रंका की ओर से आने वाली बडी वाहन बाइपास पकड़ लेगें एवं छोटी वाहन टंडवा मोड़ तक जाएगी. कल्याणपुर ओवर ब्रिज के नीचे से कोई भी बड़ी वाहन शहर मे प्रवेश नहीं करेगी. मंझिआंव-कांडी की ओर से आने वाहन मदरसा मैदान से आगे नहीं जाएगी. मदरसा रोड़-रामासाहू स्कूल-फुटबॉल मैदान वाला रोड छोटी वाहनों के लिए खुली रहेगी. मिनी बस स्टैड़-छठ घाट-बस स्टैड़ जाने के लिए रोड सिर्फ छोटी वाहनों के लिए खुली रहेगी.