Monday, Aug 25 2025 | Time 15:09 Hrs(IST)
  • 'कांग्रेस मुक्त भारत' के सबसे बड़े लड़ैया शिवराज सिंह चौहान बनेंगे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष? मोहन भागवत से मुलाकात के बाद लगी अटकल
  • 'कांग्रेस मुक्त भारत' के सबसे बड़े लड़ैया शिवराज सिंह चौहान बनेंगे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष? मोहन भागवत से मुलाकात के बाद लगी अटकल
  • गणेश चतुर्थी 2025: इस दिन करें ये पवित्र दान और जपें ये शक्तिशाली मंत्र
  • जॉब नहीं फिर भी ऑफिस जाना है जरूरी, चीन में बढ़ता जा रहा अजीबोगरीब ट्रेंड हर दिन की फीस फिक्स
  • रांची में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा सघन वाहन जांच अभियान
  • परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के घर जल्द आएगा नन्हा मेहमान, सोशल मीडिया पर साझा किया पोस्ट
  • एनजीटी एक्ट के बाबजूद उठाया जा रहा था बालू, पुलिस ने पकडा अवैध बालू लोड ट्रेक्टर
  • कोलकाता गैंगरेप केस: दीवार के छेद से बनाता था वीडियो, चार्जशीट में सामने आए सनसनीखेज खुलासे
  • किसानों को निर्धारित मूल्य यूरिया और डीएपी उपलब्ध कराना सरकार की जवाबदेही: कमलेश
  • नेपाल बना इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस का नया सदस्य, बाघ और हिम तेंदुए के संरक्षण में वैश्विक सहयोग को बढ़ावा
  • बारिश ने बढ़ाई मूर्तिकारों की परेशानी, पूजा के दो दिन पूर्व भी नहीं तैयार हुई है भगवान गणेश की मूर्ति
  • कुरडेग वनक्षेत्र में वन विभाग ने हाथी प्रभावित लोगों के बीच किए 943658 रुपए मुआवजा वितरण
  • मोंगिया स्टील के चेयरमैन गुणवंत सिंह मोंगिया को मिली धमकी, 20 लाख रूपए की मांगी गई रंगदारी
  • बारिश से परता पंचायत का संपर्क मार्ग टूटा, ग्रामीणों का अस्पताल और बाजार तक पहुंचना हुआ मुश्किल, पंसस गुप्तेश्वर पांडेय ने ठीक कराने का किया मांग
  • दिल्ली जंतर-मंतर पर किसान फिर एकजुट, इस बार क्या है अगेंडा?
झारखंड


गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव यूरिया खाद की कालाबाजारी व अनियमितता को लेकर सख्त, अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश

5 दुकानों के लाइसेंस रद्द, 6 के लाइसेंस निलंबित, 2 पर प्राथमिकी
गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव यूरिया खाद की कालाबाजारी व अनियमितता को लेकर सख्त, अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश

अरुण कुमार यादव/न्यूज 11 भारत


गढ़वा/डेस्क: गढ़वा डीसी दिनेश कुमार यादव ने गढ़वा समाहरणालय स्थित कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक कर गढ़वा जिले में दिनांक 24 अगस्त एवं 25 अगस्त को भारी वर्षा का जारी रेड अलर्ट को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिया गया आवश्यक निर्देश. वहीं यूरिया खाद की अपेक्षाकृत कम आपूर्ति एवं इसकी बढ़ती माँग को देखते हुए जिले में इसकी कालाबाजारी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. किसानों का आरोप है कि थोक एवं खुदरा विक्रेता एमआरपी से अधिक दर पर यूरिया खाद बेच रहे हैं. इसी क्रम में गढ़वा उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने गढ़वा जिले के सभी अंचल अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारियों समेत एटीएम व बीटीएम के साथ वीडिओ कॉन्फ्रेंस कर आवश्यक निर्देश दिए.


औचक निरीक्षण कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश


उन्होंने कहा कि यूरिया खाद का अधिकतम खुदरा मूल्य 266 रुपये प्रति पैकेट निर्धारित है, लेकिन जिले के कई दुकानदार इससे अधिक दर पर बिक्री कर रहे हैं, जो चिंता का विषय है. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी थोक एवं खुदरा दुकानों का औचक निरीक्षण कर कृत कार्रवइयों से प्रतिवेदित करें. साथ ही उन्होंने कहा कि दुकानदार अपने स्टॉक एवं दर सूची को दुकान के बाहर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें. जो विक्रेता निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर खाद बेचेंगे या अनुचित तरीके से बिक्री करेंगे, उनकी अनुज्ञप्ति रद्द करने, निलंबित करने वह आवश्यकता अनुसार प्राथमिक की दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी.इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी खुशबू ने बताया कि जिले में लगभग 280 खाद-बीज के अनुज्ञप्तिधारी दुकानदार हैं. इनमें से कई दुकानदार यूरिया खाद की बिक्री एमआरपी से अधिक दर पर कर रहे हैं, जो किसानों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.


5 दुकानों के लाइसेंस रद्द, 6 के लाइसेंस निलंबित


उन्होंने बताया कि लगातार छापेमारी अभियान के दौरान जिला अंतर्गत खाद बीज विक्रय करने वाले 6 दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं, 5 दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं जबकि दो दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज करने की भी कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि यूरिया खाद की कालाबाजारी करने एवं निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बेचने तथा अवैध स्टॉक रखने के कारण उपरोक्त कार्रवाई सुनिश्चित की गई है. इसके अंतर्गत में० कृषि क्रांति नगर उंटारी, राज खाद बीज भंडार मंझिआँव, नीरज खाद भंडार एवं लवाही कला पैक्स डंडई, आयुष खाद बीज भंडार कांडी तथा नाथ इंटरप्राइजेज नगर उंटारी के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं.


इसी प्रकार मौर्या सीड्स नगर उंटारी, में० संध्या कुमारी बरडीहा, गुप्ता खाद भंडार भंडरिया, गुप्ता खाद बीज भंडार मंझिआँव एवं उपेंद्र साव खाद दुकान रंका के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं. जबकि यूरिया खाद की कालाबाजारी करने, अवैध स्टॉक रखने तथा निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर खाद की बिक्री करने के विरुद्ध दो दुकानदारों पर FIR करने की कार्रवाई की गई है. इसमें मुख्य रूप से उपेंद्र साव खाद दुकान रंका एवं मोहम्मद जमील अंसारी खाद दुकान डंडई के नाम शामिल हैं.उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि खाद-बीज विक्रेता केवल प्राधिकृत थोक दुकानों से ही खरीदारी करें तथा प्रति किसान केवल एक पैकेट यूरिया खाद की बिक्री सुनिश्चित करें. 


उन्होंने अधिकारियों को इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रखने का निर्देश दिया, ताकि कालाबाजारी व अनियमितता पर रोक लग सके. वीडियो कांफ्रेंस के जरिए उपस्थित जांच अधिकारियों से उपायुक्त ने कहा कि जिले में कल यूरिया खाद का एक स्टॉक पहुंच चुका है. इसी प्रकार आगे भी आवश्यकता अनुसार लगातार यूरिया खाद का स्टॉक आता रहेगा. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि यूरिया खाद के आए स्टॉक को सुरक्षित पूर्ण ढंग से खुदरा दुकानदारों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें तथा यूरिया खाद के प्राइस हाईक एवं दुकानदारों के पास उपलब्ध स्टॉक पर नजर बनाए रखें. थोक अथवा खुदरा दुकानों में यूरिया खाद के विक्रय में गड़बड़ी, अनियमितता व कालाबाजारी जैसे मामले पाए जाने पर तत्काल अनुज्ञप्ति को रद्द करने, निलंबन करने अथवा आवश्यकता अनुसार प्राथमिकी दर्ज करने की भी बात कही गई.


इस दरम्यान लॉ एंड ऑर्डर जैसे हालात आने पर उन्होंने संबंधित थानों से समन्वय स्थापित करने की भी बात कही. उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी से कहा कि यदि किसी दुकानदार द्वारा अपने दुकान में यूरिया खाद के स्टॉक को मेंटेन नहीं किया जाता या फिर स्टॉक सूची एवं रेट चार्ट को प्रदर्शित नहीं किया जाता है तो त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.इसके पश्चात उपायुक्त दिनेश कुमार  यादव द्वारा गढ़वा जिले में आगामी 24 एवं 25 अगस्त को भारी वर्षा को लेकर जारी रेड अलर्ट के विषय में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किया गया. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी वर्तमान में स्थानीय स्तर पर गोताखोरों को चिन्हित कर सहयोग लेना सुनिश्चित करें, ताकि जिले के विभिन्न तटीय क्षेत्रों में किसी भी अमुक व्यक्तियों को डूबने/बहने से बचाया जा सके. उन्होंने इस प्रकार की किसी भी प्राकृतिक आपदाओं से बचने हेतु आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया.


यह भी पढ़ें:  बहुरेंगे रांची के सरकारी बस स्टैंड के दिन, परिवहन विभाग नहीं अब  नगर विकास के हाथों होगा 'विकास'


 

अधिक खबरें
एआईसीसी आब्जर्वर को मिली जिलों की जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट
अगस्त 25, 2025 | 25 Aug 2025 | 11:34 AM

कांग्रेस ने अपने जिला अध्यक्षों के चयन प्रक्रिया के लिए एआईसीसी द्वारा नियुक्त आब्जर्वरों के बीच जिलों का बंटवारा कर दिया हैं. कुल 25 जिलों के लिए आब्जर्वर्स को अलग-अलग जिलों का कार्यभार सौंपा गया हैं.

पतरातू डैम के जलस्तर ने बढ़ाया खतरा, गुमला में पुल ध्वस्त.. 29 अगस्त तक बारिश का अलर्ट रहेगा जारी
अगस्त 25, 2025 | 25 Aug 2025 | 11:15 AM

लगातार हो रही बारिश ने झारखंड में चिंता बढ़ा दी हैं. राजधानी रांची से करीब 43 किलोमीटर दूर स्थित पतरातू डैम का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया हैं. इसे देखते हुए पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति विभाग ने डैम की सुरक्षा के लिए सभी आठ फाटक खोल दिए, जिससे दो-दो इंच पानी की निकासी शुरू कर दी गई. इस पानी की निकासी से आसपास की नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया हैं. प्रबंधन ने आम जनता को चेतावनी दी है कि वे नदियों के किनारे न जाएं.

रांची: वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान पर शिकंजा कसने की तैयारी
अगस्त 25, 2025 | 25 Aug 2025 | 9:17 AM

वासेपुर का कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान अब कानून के शिकंजे में फंसने वाला हैं. झारखंड पुलिस उसे गिरफ्तार कर भारत लाने की तैयारी कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रिंस खान के खिलाफ करीब डेढ़ वर्ष पहले इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. इसके बावजूद वह फरार है और इस समय दुबई में छिपा हुआ हैं. बताया जा रहा है कि वहीं से वह अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा हैं. प्रिंस खान झारखंड पुलिस की मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल हैं.

Jharkhand Weather Update: 25 अगस्त को झारखंड में भयंकर बारिश का अलर्ट, 4 जिलों में जारी चेतावनी
अगस्त 25, 2025 | 25 Aug 2025 | 7:59 AM

झारखंड में मानसून इन दिनों पूरी तरह सक्रिय है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 25 अगस्त को राज्य के चार जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है

48 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जादूगोड़ा में दो घर हुए जमींदोज, सुध लेने वाला कोई नहीं
अगस्त 24, 2025 | 24 Aug 2025 | 10:13 PM

48 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जादूगोड़ा थाना अंतर्गत दो घर जमीनदोज हो गए. जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है.इधर रविवार को राजदोहा गांव का भूमिज टोला निवासी बडकुनी सरदार की खपरैल मकान की मिट्टी नुमा दीवार जमीनदोज हो गई. जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है जबकि अबुआ आवास को लेकर फंड आवंटित नहीं होने से उसका अबुआ आवास भी अधूरा है.