श्यामानंद सिंह/न्यूज 11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है. हालांकि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी गंगा में जलस्तर में मामूली वृद्धि हुई है, जिससे घबराने की जरूरत नहीं है. प्रशासन की ओर से सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा गया है और हर परिस्थिति से निपटने की पूरी तैयारी की जा रही है.स्थानीय प्रशासन ने निचले इलाकों में विशेष निगरानी शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.
यह भी पढ़ें: पतरातु: पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मार-पीट मामले में पुलिस ने आरोपियों के घर चिपटाया इश्तेहार