प्रशांत शर्मा/न्यूज 11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: रक्षाबंधन के पावन अवसर पर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए 10 अगस्त को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के ब्लड सेंटर में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस शिविर का उद्देश्य थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों और रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों की मदद करना था.
शिविर का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं ‘ब्लडमैन’ के नाम से मशहूर निर्मल जैन ने किया. कार्यकारिणी सदस्य प्रेमजीत सिंह ने 46वीं बार और राहुल शर्मा (नथू) ने 47वीं बार रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की. इसके बाद सर्वोदय भारती, मोहित जैन लुहाड़िया, विकास गुप्ता, राजेश कुमार, साक्षम भारती, सोहेल अंसारी, धीरज कुमार राणा, समीर हुसैन, जयप्रकाश शर्मा, चंदन कुमार गुप्ता, शंकर कुमार, जूनेर आलम, अस्मत खान, महादेव टुडू, मो. समीम, वाल्मीकि शर्मा, दुलारचंद मेहता, सचिन कुमार, अफरोज और कुणाल मिश्रा सहित कई रक्तदाताओं ने जीवन रक्षक योगदान दिया.
विशेष बात यह रही कि साक्षम भारती, चंदन गुप्ता, समीर हुसैन, धीरज कुमार राणा और जूनेर आलम जैसे कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया और भविष्य में भी नियमित रक्तदान का संकल्प लिया.
रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए अध्यक्ष निर्मल जैन ने कहा, “रक्षाबंधन केवल रिश्तों की डोर नहीं, बल्कि जीवन बचाने का संकल्प भी है.” उन्होंने सभी रक्तदाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया.
शिविर की सफलता में महासचिव विनीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष विनीत अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य राहुल शर्मा, प्रेमजीत सिंह तथा मेडिकल कॉलेज के तकनीशियन और कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.