प्रशांत शर्मा/न्यूज 11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: पदभार ग्रहण करने के बाद चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने सोमवार सुबह अपनी पहली ही बड़ी कार्रवाई में नशे के अवैध कारोबार पर जोरदार प्रहार किया. पुलिस ने 91.350 किलो डोडा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर वाहन और मोबाइल जब्त किया.
सुबह पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक उजला रंग का स्विफ्ट डिजायर वाहन (नंबर JH01EP-4454) भारी मात्रा में डोडा लेकर चौपारण की ओर आ रहा है. तलाशी में सात प्लास्टिक के बोरे बरामद हुए, जिनमें कुल 91.350 किलो डोडा भरा था. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. थाना प्रभारी की यह पहली बड़ी सफलता चौपारण में अवैध नशे के कारोबार पर कड़ा संदेश माना जा रहा है.