ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़ 11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क:- बरमसिया ओपी क्षेत्र के गम्हरिया गांव में एक ही परिवार के तीन समेत चार की मौत कपड़ा फिंचने व नहाने के दौरान गांव के ही तालाब में डूबने से हो गई. घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है. जिसके बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. वहीं बरमसिया ओपी पुलिस चारों शवों को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्यवाही में जुट गई है. बताया कि बरमसिया ओपी के गमहरिया निवासी जिला परिषद कार्यालय के कर्मी दिनेश दास की पत्नी 35वर्षीया ज्योत्सना देवी अपने दो बच्ची 15 वर्षीया निशा व 13 वर्षीया तनुश्री के साथ पड़ोस की 55 वर्षीय शांति देवी के साथ गांव के पोखरिया तालाब में नहाने व कपड़ा फिंचने को मंगलवार की सुबह दस बजे गई थी. इसी दौरान बच्चियां नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. बच्चियों को बचाने पहले मां और फिर बाद में पड़ोसी महिला तालाब के गहरे पानी में उतरी,परंतु इनमे से कोई भी गहरे पानी से बाहर नही निकल पाया और यहीं डूबकर इनकी मौत हो गई. घटना के समय तालाब में कोई और नही होने के कारण यहां दोपहर डेढ़ बजे के आसपास मवेशी खोजने गई गांव की एक महिला ने ज्योत्सना देवी का शव तालाब में तैरता देखा. जिसके सूचना पर ग्रामीणों को मां बेटी समेत चारों के नहाने जाने की बात पता चली और तालाब में खोजबीन शुरू हुआ तो चारों के शव तालाब के अंदर गहरे पानी से निकाला गया. आनन फानन में सभी को पुरुलिया स्थित अस्पताल ले जाया गया,परंतु तबतक सभी की मौत हो चुकी थी
देबू साहनी का इकलौता पुत्र नहाने के दौरान तालाब में डूबने से हुआ मौत
दूसरी और एक और घटना में किसी ओपी क्षेत्र के बरमसिया गांव निवासी देबू साहनी का इकलौता पुत्र 14 वर्षीय नील साहनी नामक किशोर की मौत गांव के बगल स्थित डालमा नूतन तालाब में नहाने के क्रम में डूबने से हो गई. घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है. बताया कि मृतक एक निजी विद्यालय में दसवीं का छात्र था. जो गर्मी की छुट्टी के दौरान अन्य बच्चों के साथ गांव के बगल स्थित डालमा नूतन तालाब में नहाने गया हुआ था. जहां नहाने के क्रम में ही गहरे पानी में कीचड़ में फंसकर डूब गया. बगल में नहा रहे छोटे छोटे बच्चों ने घटना की जानकारी गांव में दिया. जहां स्वजनो के साथ तालाब में पहुंचे लोगों ने नील को तालाब से निकालकर बगल गांव स्थित एक निजी किलिनिक में ले गए. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इकलौता पुत्र के मौत से उजड़ी माता पिता की दुनिया: इकलौता पुत्र के मौत के बाद देबू साहनी व उनकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है. देबू की मां डाककर्मी है. वहीं देबू की पत्नी ब्यूटीशियन का व्यवसाय करती है. दोनो ने कहा कि अब किसके भरोसे जिंदगी चलेगी. उनकी तो दुनिया ही उजड़ गई.