Saturday, May 24 2025 | Time 09:49 Hrs(IST)
  • रांची से हज के पाक सफर पर यात्री हुए रवाना, मंत्रियों ने दी विदाई
  • जर्मनी के हैम्बर्ग में सनकी महिला का तांडव! रेलवे स्टेशन पर चाकू से 13 लोगों पर किया हमला
  • जमशेदपुर में दिल दहला देने वाली घटना, कैंसर पीड़ित टाटा स्टील मैनेजर ने पत्नी और बच्चों संग की आत्महत्या
  • फिर कोरोना का वेलकम बैक! दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़े नए मामले, सरकार ने जारी की सख्त एडवाइजरी
  • Jharkhand Weather Update: 29 मई तक गर्मी जाइए भूल! बदला रहेगा मौसम का मिजाज, तेज आंधी-बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी
झारखंड » बोकारो


तालाब में नहाने के दौरान डूबने की दो अलग-अलग घटना में एक छात्र समेत चार महिलाओं की मौत,पूरे ओपी क्षेत्र में मातम पसरा

तालाब में नहाने के दौरान डूबने की दो अलग-अलग घटना में एक छात्र समेत चार महिलाओं की मौत,पूरे ओपी क्षेत्र में मातम पसरा

ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़ 11 भारत


चंदनकियारी/डेस्क:- बरमसिया ओपी क्षेत्र के गम्हरिया गांव में एक ही परिवार के तीन समेत चार की मौत कपड़ा फिंचने व नहाने के दौरान गांव के ही तालाब में डूबने से हो गई. घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है. जिसके बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. वहीं बरमसिया ओपी पुलिस चारों शवों को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्यवाही में जुट गई है. बताया कि बरमसिया ओपी के गमहरिया निवासी जिला परिषद कार्यालय के कर्मी दिनेश दास की पत्नी 35वर्षीया ज्योत्सना देवी अपने दो बच्ची 15 वर्षीया निशा व 13 वर्षीया तनुश्री के साथ पड़ोस की  55 वर्षीय शांति देवी के साथ गांव के पोखरिया तालाब में नहाने व कपड़ा फिंचने को मंगलवार की सुबह दस बजे गई थी. इसी दौरान बच्चियां नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. बच्चियों को बचाने पहले मां और फिर बाद में पड़ोसी महिला तालाब के गहरे पानी में उतरी,परंतु इनमे से कोई भी गहरे पानी से बाहर नही निकल पाया और यहीं डूबकर इनकी मौत हो गई. घटना के समय तालाब में कोई और नही होने के कारण यहां दोपहर डेढ़ बजे के आसपास मवेशी खोजने गई गांव की एक महिला ने ज्योत्सना देवी का शव तालाब में तैरता देखा. जिसके सूचना पर ग्रामीणों को मां बेटी समेत चारों के नहाने जाने की बात पता चली और तालाब में खोजबीन शुरू हुआ तो चारों के शव तालाब के अंदर गहरे पानी से निकाला गया. आनन फानन में सभी को पुरुलिया स्थित अस्पताल ले जाया गया,परंतु तबतक सभी की मौत हो चुकी थी

 

 देबू साहनी का इकलौता पुत्र नहाने के दौरान तालाब में डूबने से हुआ मौत

दूसरी और एक और घटना में किसी ओपी क्षेत्र के बरमसिया गांव निवासी देबू साहनी का इकलौता पुत्र 14 वर्षीय नील साहनी नामक किशोर की मौत गांव के बगल स्थित डालमा नूतन तालाब में नहाने के क्रम में डूबने से हो गई. घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है. बताया कि मृतक एक निजी विद्यालय में दसवीं का छात्र था. जो गर्मी की छुट्टी के दौरान अन्य बच्चों के साथ गांव के बगल स्थित डालमा नूतन तालाब में नहाने गया हुआ था. जहां नहाने के क्रम में ही गहरे पानी में कीचड़ में फंसकर डूब गया. बगल में नहा रहे छोटे छोटे बच्चों ने घटना की जानकारी गांव में दिया. जहां स्वजनो के साथ तालाब में पहुंचे लोगों ने नील को तालाब से निकालकर बगल गांव स्थित एक निजी किलिनिक में ले गए. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

 

 इकलौता पुत्र के मौत से उजड़ी माता पिता की दुनिया: इकलौता पुत्र के मौत के बाद देबू साहनी व उनकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है. देबू की मां डाककर्मी है. वहीं देबू की पत्नी ब्यूटीशियन का व्यवसाय करती है. दोनो ने कहा कि अब किसके भरोसे जिंदगी चलेगी. उनकी तो दुनिया ही उजड़ गई.

 
अधिक खबरें
चंदनकियारी प्रखंड के गम्हरिया गांव में एक साथ उठी चार अर्थियां, तालाब में डूबने से हुई मौत
मई 21, 2025 | 21 May 2025 | 8:38 PM

चंदनकियारी प्रखंड के गम्हरिया गांव में तालाब में डूबने से हुई चार की मौत के दूसरे दिन बुधवार को एक साथ चार अर्थियां उठी. इस दौरान मृतकों के शवयात्रा में शामिल लोगों के आलावा गांव समेत आसपास के ग्रामीण भी फुट फुट कर रो बिलख रहे थे. बता दें कि मंगलवार की दोपहर गम्हारिया निवासी दिनेश दास की पत्नी ज्योत्सना देवी समेत उनकी दो पुत्रियां निशा व तनुश्री के अलावे एक पड़ोसी महिला शांति देवी की गांव के ही पोखरिया तालाब में कपड़ा धोने व नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी. चारों मृतकों का अंतिम संस्कार दूसरे दिन बुधवार को एक साथ निकटवर्ती नदी में किया गया. जहां शवयात्रा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण,रिश्तेदार व उक्त परिवार के शुभिंतक शामिल थे. इनमे लगभग सभी लोगों की आंखें नम थी. उक्त हृदयविदारक दुर्घटना की चर्चा चंदनकियारी समेत आसपास के गावों में चल रही थी. जहां लोग घटना से अचंभित थे.

चंदनकियारी पुरुलिया हाइवे पर सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों में तोड़ा दम
मई 21, 2025 | 21 May 2025 | 7:23 PM

बरमसिया ओपी क्षेत्र के उरांवडीह व बोदमा के बीच चंदनकियारी पुरुलिया हाइवे पर सोमवार की शाम हुई दो बाईकों की भिड़ंत में पश्चिमबंगाल के रानीगंज निवासी 53 वर्षीय देवेंद्र सिंह की मौत मौके पर ही हो गई थी.

बोकारो DC के निर्देशानुसार तेतुलिया मौजा के विभिन्न प्लॉटों पर सूचना बोर्ड हुआ अधिष्ठापित
मई 20, 2025 | 20 May 2025 | 10:06 PM

बोकारो उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर चास अंचल कार्यालय टीम द्वारा तेतुलिया मौजा, खाता संख्या 160 के विभिन्न प्लॉटों पर मंगलवार को संबंधित भूमि की सुरक्षा को लेकर सूचना बोर्ड अधिष्ठापित किया गया. बोर्ड पर स्पष्ट रूप से अंकित है कि, हाल सर्वे खतियान के अनुसार गैर आबाद खाते की भूमि है. उक्त जमीन की खरीद-बिक्री एवं निर्माण कार्य पर पूर्णतया रोक है. आदेश का उल्लंघन करने पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

तालाब में नहाने के दौरान डूबने की दो अलग-अलग घटना में एक छात्र समेत चार महिलाओं की मौत,पूरे ओपी क्षेत्र में मातम पसरा
मई 20, 2025 | 20 May 2025 | 9:55 PM

बरमसिया ओपी क्षेत्र के गम्हरिया गांव में एक ही परिवार के तीन समेत चार की मौत कपड़ा फिंचने व नहाने के दौरान गांव के ही तालाब में डूबने से हो गई

दुष्कर्मी के घरवालों को दिया जा रहा है नौकरी व मुआवजा, दुष्कर्म पीड़ित परिवार का सुध नहीं ले रही सरकार: अमर कुमार बाउरी
मई 19, 2025 | 19 May 2025 | 9:18 PM

पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र के कडरूखूंटा गांव में घटित 27 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म की प्रयास की घटना की जांच व पीड़ित महिला से मिलने सोमवार को भाजपा प्रतिनिधि मंडल पीड़ित के घर पहुंचे एवं घटना की जानकारी लिए. भाजपा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाजपा के पूर्व नेताप्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष भरत यादव कर रहे थे. घटना के सम्बन्ध में पीड़ित महिला ने बताया कि वह गांव के तालाब में नहा रही थी इसी बीच पेक गांव निवासी अब्दुल कलाम पहुंचा और पीछे से जबरन पकड़ कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. जिसकी शिकायत पेक थाना की पुलिस से किया गया परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई. उल्टा निर्दोष लोगों को मोब लिन्चिंग के नाम पर जेल भेजा जा रहा है. झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी भी पेक पहुंचे परन्तु सिर्फ दुष्कर्मी के घर ही गए.