Tuesday, Sep 2 2025 | Time 01:50 Hrs(IST)
झारखंड


आशुलिपिक सहित समाहरणालय के चार कर्मियों को दी गई विदाई, उपायुक्त ने की सभी के उज्जवल भविष्य की कमना

आशुलिपिक सहित समाहरणालय के चार कर्मियों को दी गई विदाई, उपायुक्त ने की सभी के उज्जवल भविष्य की कमना

अम्बर कलश तिवारी/न्यूज 11 भारत


धनबाद/डेस्क:  समाहरणालय के आशुलिपिक (स्टेनोग्राफर) श्रीमती सुशीला टोपनो, कल्याण शाखा के प्रधान लिपिक श्री शैलेंद्र कुमार बैद्य तथा गोपनीय शाखा के श्री सरजू राम एवं श्री भारतु राम रविवार, 31 अगस्त 2025, को सेवानिवृत्ति होंगे. सेवानिवृत्ति होने वाले चारों कर्मियों के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में आज एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया.  इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि मृदुल स्वभाव की श्रीमती टोपनो ने अपने कार्य और दायित्व का अच्छे से निर्वाहन किया है. समाहरणालय आने वाले हर आगंतुकों के प्रति उनका व्यवहार अच्छा रहा. उन्होंने उनके मंगलमय जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं. वहीं उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर ने कहा कि कल्याण शाखा के प्रधान लिपिक श्री बैद्य अपने कर्तव्य के प्रति दक्ष रहे. उनके कार्यकाल में किसी भी संचिका के निष्पादन में कोई कठिनाई नहीं हुई. 


निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन ने कहा कि श्री बैद्य ने त्रुटि रहित कार्य किया. उनके कार्यकाल में हर योजना सुगमता से पारित हुई. उनका अनुभव प्रशासन को आगे भी काम आएगा. उल्लेखनीय है कि श्रीमती टोपनो ने वर्ष 1988 में रांची समाहरणालय से अपनी यात्रा आरंभ की थी. 1996 में उन्होंने धनबाद में योगदान दिया. उन्होंने उप विकास आयुक्त, आपूर्ति, अनुमंडल, राजस्व सहित अन्य कार्यालय में सेवा प्रदान की. जबकि श्री बैद्य ने 21 सितंबर 1992 को अनुमंडल कल्याण कार्यालय चक्रधरपुर में योगदान दिया. इसके बाद विभिन्न जिलों में काम करने के बाद धनबाद में योगदान दिया. उन्होंने पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य किया. गोपनीय शाखा के श्री सरजू राम एवं श्री भारतु राम ने भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन किया.


विदाई समारोह में उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, अपर समाहर्ता श्री विनोद राम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कालीदास मुंडा, श्री शौकत अली, श्री रमेश कुमार तिवारी, श्री अमित कुमार सिंह, श्री संदीप कुमार महतो के साथ साथ राजस्व, विकास, स्थापना, कल्याण, गोपनीय सहित अन्य शाखा के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.


यह भी पढ़ें: पथरा पंचायत की ग्रामसभा में शराब दुकान खोलने का विरोध, मामले में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय

अधिक खबरें
भुरकुंडा थाना मैदान बचाओ समिति ने विधायक और अंचलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सितम्बर 01, 2025 | 01 Sep 2025 | 9:36 PM

श्रावणी मेला समिति द्वारा मेला से अर्जित पूरी आय को भुरकुंडा थाना मैदान के सुंदरीकरण में लगाने की मांग करते हुए भुरकुंडा थाना मैदान बचाओ समिति ने सोमवार को बड़कागांव विधायक और पतरातू सीओ मनोज कुमार चौरसिया को ज्ञापन देकर आय-व्यय सही

चोरी के आरोप में एक महिला के साथ की गई बर्बरता, आरोपियों को गिरफ्तार कर तफ्तीश में जुटी पुलिस
सितम्बर 01, 2025 | 01 Sep 2025 | 9:25 PM

डुमरी में एक ऐसा मामला सामने आया है जो इंसानियत को शर्मसार कर देगा. बताया जाता है कि एक महिला पर चोरी का आरोप लगाते हुए बर्बरता की गई है. जहां नागेश्वर यादव के परिवार वालों ने एक महिला को पड़कर उसके बाल काटे बाद में उसे अर्धनग्न कर

अमनूर खातून की संदेहास्पद मौत का जायजा लेने गोड्डा पहुंची झामुमो की पांच सदस्यीय
सितम्बर 01, 2025 | 01 Sep 2025 | 9:17 PM

गत 28 अगस्त को महगामा थाना क्षेत्र के कसबा गांव स्थित, उममूल मोमिन जामिया ऐसालील बनात मदरसा में पढ़ने वाली छात्रा अमनूर खातून की मदरसा के छात्रावास में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी थी. अमनूर अरबी दोम यानी क्लास 7th या 8th के मदरसा के

राज्य में एक सितंबर से नई व्यवस्था के तहत शराब की खुदरा बिक्री शुरू
सितम्बर 01, 2025 | 01 Sep 2025 | 9:02 PM

राज्य में एक सितंबर से नई व्यवस्था के तहत शराब की खुदरा बिक्री शुरू होने जा रही है. बता दें कि निजी हाथों से शराब की खुदरा बिक्री शुरू

पलामू में अवैध क्लिनिकों के खिलाफ अभियान, डीसी के निर्देश पर 14 से अधिक क्लीनिक सील
सितम्बर 01, 2025 | 01 Sep 2025 | 9:01 PM

पलामू जिले में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिकों पर लगाम लगाने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस गंभीर हैं. उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों और संबंधित थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे अवैध