ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: चंदनकियारी प्रखंड के गम्हरिया गांव में तालाब में डूबने से हुई चार की मौत के दूसरे दिन बुधवार को एक साथ चार अर्थियां उठी. इस दौरान मृतकों के शवयात्रा में शामिल लोगों के आलावा गांव समेत आसपास के ग्रामीण भी फुट फुट कर रो बिलख रहे थे. बता दें कि मंगलवार की दोपहर गम्हारिया निवासी दिनेश दास की पत्नी ज्योत्सना देवी समेत उनकी दो पुत्रियां निशा व तनुश्री के अलावे एक पड़ोसी महिला शांति देवी की गांव के ही पोखरिया तालाब में कपड़ा धोने व नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी. चारों मृतकों का अंतिम संस्कार दूसरे दिन बुधवार को एक साथ निकटवर्ती नदी में किया गया. जहां शवयात्रा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण,रिश्तेदार व उक्त परिवार के शुभिंतक शामिल थे. इनमे लगभग सभी लोगों की आंखें नम थी. उक्त हृदयविदारक दुर्घटना की चर्चा चंदनकियारी समेत आसपास के गावों में चल रही थी. जहां लोग घटना से अचंभित थे.
दिनेश के लिखित बयान पर मामला दर्ज: इस संबंध में दिनेश दास के लिखित बयान पर बरमसिया ओपी में पत्नी व बेटियों के तालाब में डूबने से हुई मौत का मामला दर्ज कराया गया है.