ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़ 11 भारत
बोकारो/डेस्क: बरमसिया ओपी क्षेत्र के उरांवडीह व बोदमा के बीच चंदनकियारी पुरुलिया हाइवे पर सोमवार की शाम हुई दो बाईकों की भिड़ंत में पश्चिमबंगाल के रानीगंज निवासी 53 वर्षीय देवेंद्र सिंह की मौत मौके पर ही हो गई थी. अब इस दुर्घटना में घायल नवडीहा गांव निवासी 40 वर्षीय समीर प्रमाणिक व राहरगोड़ा निवासी 25 वर्षीय इम्तियाज अंसारी की मौत की मौत इलाज के क्रम में हो गई. वहीं घटना में तीसरा घायल 25 वर्षीय सैयद अंसारी चास के एक निजी अस्पताल में गंभीरावस्था में इलाजरत है. उक्त दुर्घटना में मृतकों की संख्या अब तीन हो गई है. मृतक देवेंद्र के मौत के सदमे का घाव अबतक कम नही हुआ वहीं उसके साढू समीर की मौत ने पूरे गांव को गमगीन बना दिया है. दूसरी ओर बगल गांव में इम्तियाज के मौत व अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ते सैयद के परिवार के लोग भी मर्माहत हैं.
समीर के बेटी की शादी में आया था साढू देवेंद्र: नवडीहा निवासी मृतक समीर के पुत्री की शादी में रानीगंज से पूरे परिवार के साथ शामिल होने आया था देवेंद्र. जहां शादी के बाद चंदनकियारी बाजार से साढू के साथ खरीददारी कर लौट रहा था नवडीहा. इसी क्रम में बगल गांव निवासी इम्तियाज व सैयद के बाइक से सीधी भिडंत हो गई थी.