न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की. उन्होंने धनबाद स्थित Law College का नाम झारखंड आंदोलन के भीष्म पितामह बिनोद बिहारी महतो के नाम पर रखने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह कॉलेज 1971 से संचालित है और इसे खुद बिनोद बिहारी महतो ने स्थापित किया था.
कॉलेज को BCI और विश्वविद्यालय से स्थायी स्वीकृति प्राप्त है, लेकिन आज तक इसका पूर्ण शासी निकाय गठित नहीं हो पाया है. इसके कारण कॉलेज संचालन में समस्याएं आ रही हैं. साथ ही, 2019 से यहां स्थायी प्राचार्य की भी नियुक्ति नहीं हुई है. प्रभारी प्राचार्य के भरोसे कॉलेज चल रहा है. लंबोदर महतो ने मांग की कि कॉलेज का नाम "बिनोद बिहारी महतो लॉ कॉलेज, धनबाद" किया जाए. उन्होंने यह भी बताया कि बिनोद बाबू के पोते राहुल कुमार इस कॉलेज के एकमात्र दानदाता हैं.