न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है. अब ईडी ने 13 घंटे की पूछताछ के बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता बी नागेंद्र को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार उनपर महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम लिमिटेड में कथित रुप से गड़बड़ी करने का आरोप है सूत्रों के अनुसार, कर्नाटक वाल्मिकी कॉर्पोरेशन स्कैम केस में करीब 13 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे नेता बी नागेंद्र को अपने हिरासत में लिया.
सूत्रों के मुताबिक, शनिवार (13 जुलाई) को बी नागेंद्र को पीएमएलए की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां ईडी मामले में आगे की पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड की मांग करेगी. बता दें, इसस पहे ईडी ने गुरूवार (11 जुलाई) को कर्नाटक सहित 4 राज्यों (आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र) के 20 स्थानों पर छापेमारी करते हुए 50 लाख रुपए सहित कई दस्तावेज जब्त किए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाल्मिकी कॉर्पोरेशन में मनी लॉन्ड्रिंग का केस उस वक्त सामने आया जब कॉर्पोरेशन के लेखा अधीक्षक पी चंद्रशेखरन ने 26 मई को आत्महत्या कर ली थी. इस बीच उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर 87 करोड़ की हेराफेरी का आरोप लगाया था.