न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: आज पुरा देश जश्न ए आजादी में डुबा है. देश के हर कोने में आज लोग आजादी का जश्न मना रहे हैं. सिमडेगा में भी आजादी का जश्न धुमधाम से मनाया गया.
जश्न ए आजादी में शान से लहराया तिरंगा सिमडेगा में जश्न ए आजादी के मौके पर मुख्य समारोह शहर के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में सम्पन्न हुई. जश्न ए आजादी के मुख्य समारोह में उपायुक्त सिमडेगा कंचन सिंह ने परमबीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में ध्वजारोहण किए. आजादी का 79 वां वर्षगांठ सिमडेगा जिले में हर्षो-उल्लास के साथ मनाया गया. उपायुक्त सिमडेगा ने अलबर्ट एक्का स्टेडियम के मंच से जिलावासियों को आजादी के 79वें वर्ष में विकास की पटरी पर गतिमान सिमडेगा जिला में विकास के आयाम और उपलब्धियों से रूबरू कराया. उन्होने कहा इस पुण्य एवं गौरवपूर्ण अवसर पर देश की आजादी के लिए अपने तन-मन-धन बलिदान करने वाले वीर सपूतों, स्वतंत्रता सेनानियों को हम नमन करते हैं.
देश एवं देशवासियों की रक्षा में शहीद हुए वीर जवानों और महापुरूषों को हमारा शत-शत प्रणाम. उपायुक्त ने कहा कि आजादी के लिए हमारे पुरखों ने जो संघर्ष किया है वह इतिहास हमें याद रखना है. इस लंबी लड़ाई के बाद मिली स्वतंत्रता हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. आजादी के बाद हमें आत्मनिर्भर होने और दुनिया के साथ कदम मिलाकर चलने के लिए बहुत काम करना था, जिसे हम आपसी एकता और जनभागीदारी से लगातार करते आ रहे हैं. चुनौतियों से मुकाबला करते हुए हमारा देश प्रगति की राह पर निकल पड़ा है. हमने महत्वूपर्ण उपलब्धियाँ हासिल की है और तेजी से विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर हैं. सिमडेगावासियों को प्रेम और शांती का संदेश दिये. इस मौके पर उपायुक्त ने गरिबों के लिए चलाई जा रही सरकार की अनेकों महत्वकांछी योजनाओं की जानकारी दी. वहीं पुलिस के जवानो और स्कुल के बच्चो ने तिरंगे को सलामी दी. इसके अलावे जिले के सभी शिक्षण संस्थान और सरकारी दफ्तरो में भी ध्वजारोहण किया गया.