Sunday, Jul 13 2025 | Time 15:34 Hrs(IST)
  • परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की सूचना पर पहुंचे विधायक समीर मोहंती, की आर्थिक सहायता तथा भविष्य में हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन
  • नावा बाजार थाना पुलिस ने अवैध/नकली शराब के बड़ी खेप को किया बरामद, थाना प्रभारी संजय यादव के नेतृत्व में हुए कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार
  • पांच दिनों बाद गांव पहुंचा प्रवासी मजदूर का शव, गमगीन हो गया पूरा माहौल
  • रांची के सदर अस्पताल में अब हर रविवार को लिवर के मरीजों की होगी विशेष जांच
  • रांची के सदर अस्पताल में अब हर रविवार को लिवर के मरीजों की होगी विशेष जांच
  • नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार के लोगों के नाम हटेंगे बिहार मतदाता सूची से, वोटर लिस्ट में बड़ी संख्या में पाये जा रहे विदेशी
  • नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार के लोगों के नाम हटेंगे बिहार मतदाता सूची से, वोटर लिस्ट में बड़ी संख्या में पाये जा रहे विदेशी
  • बरही में अवैध मवेशी तस्करी में दो पिकअप जब्त, दो गिरफ्तार
  • लेट्स एम्पायर संगठन के संचालक आईपीएस विकास वैभव आज मोतिहारी पहुंचे
  • कराटे खिलाड़ियों को मिला बेल्ट और सर्टिफिकेट, सितंबर में नेशनल चैंपियनशिप की तैयारी शुरू
  • चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र में अवैध बॉक्साइट खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक जेसीबी और ट्रक जब्त, तीन नामजद
  • देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में
  • पहड़तल्ली में चोरी की बड़ी वारदात! घर में सो रहे बच्चों के बगल से चुरा ले गए लाखों के गहने, मोबाइल और नकदी
  • दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज कोटा श्रीनिवास राव का निधन, 83 की उम्र में ली अंतिम सांस
  • चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, लाखों रुपए के गहने और घरेलू सामान पर किया हाथ साफ
राजनीति


राज्य सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने जमकर साधा निशाना, कहा-आदिवासियों से जुड़े मुद्दों पर गूंगी-बहरी हो जाती है झारखंड सरकार

राज्य सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने जमकर साधा निशाना, कहा-आदिवासियों से जुड़े मुद्दों पर गूंगी-बहरी हो जाती है झारखंड सरकार

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने आज रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर पुरजोर हमला बोला. कानून-व्यवस्था एवं महिला सुरक्षा के मुद्दे पर राज्य सरकार को पूरी तरह से विफल बताते हुए उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाये. 


 

उन्होंने आदिवासी अस्मिता एवं अस्तित्व की लड़ाई में स्पेशल टास्क फोर्स बनाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहंगिया की पहचान कर उन्हें होल्डिंग सेंटर भेजने का निर्देश राज्य सरकार को देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार जताया.

 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बांग्लादेशी घुसपैठियों एवं रोहंगिया की पहचान के लिए राज्य सरकार को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किया है, जिसके तहत हर जिले में इन अवैध घुसपैठियों की पहचान के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाई जाएगी. इस से घुसपैठियों को पहचानना तथा उन्हें डिपोर्ट करना आसान होगा. 

 

राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि पिछली बार जब हाई कोर्ट ने इन घुसपैठियों की पहचान हेतु कमिटी बनाने का आदेश दिया था, तो झारखंड सरकार उसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चली गई थी. इस बार उनके पास ऐसा कोई विकल्प नहीं है, तो उम्मीद है कि इस राज्य के आदिवासियों-मूलवासियों का हक मार रहे, इन लाखों घुसपैठियों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू होगी. 

 

रेपिस्ट को इनाम देने से अपराधियों का मनोबल बढ़ेगा, महिलाओं पर खतरा बढ़ेगा

महिला सुरक्षा के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरते हुए उन्होंने पूछा कि क्या वोट बैंक के लिए सरकार रेपिस्ट को इनाम देगी? बोकारो की एक बहुचर्चित घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा का अधिकार हर किसी को है और ऐसे अपराधियों से किसी को भी सहानुभूति नहीं होनी चाहिए. 

 

लेकिन झारखंड के एक मंत्री ने जिस प्रकार उस रेपिस्ट को विक्टिम साबित करने की कोशिश करते हुए उसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से 1 लाख, मुख्यमंत्री की ओर से 1 लाख तथा सरकार की  सहायता राशि एवं स्वास्थ्य विभाग में नौकरी देने की घोषणा की, वह शर्मनाक है. उन्होंने पूछा कि क्या इस से रेपिस्टों को प्रोत्साहन नहीं मिलेगा? क्या हमारी बेटियाँ अब ज्यादा असुरक्षित नहीं हो जायेंगी? क्या यही दिन देखने के लिए अलग झारखंड राज्य बनाया गया था? 

 

आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने धर्मांतरण के मुद्दे पर ऐतिहासिक फैसला दिया

पिछले दिनों आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा दिए गए एक ऐतिहासिक फैसले का जिक्र करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि जो व्यक्ति धर्म बदल कर ईसाई बन जाता है, वह दलित अथवा आदिवासी नहीं रह जाता है. हाई कोर्ट ने यह स्पष्ट किया है कि ईसाई धर्म जाति व्यवस्था को मान्यता नहीं देता है, इसलिए धर्म परिवर्तन के साथ ही, आप एससी/एसटी को मिलने वाले अधिकार खो देते हैं. इस से पहले नवंबर 2024 में, अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने भी यही बात कही थी. 

 

फिर ईसाई बनने के बाद यहाँ लोग आदिवासी समाज को मिल रहे आरक्षण में कैसे अतिक्रमण कर रहे हैं? 

आदिवासियों की पहचान उनकी विशिष्ट संस्कृति, परंपराओं, भाषा, और जीवनशैली में निहित है. हम पेड़ के नीचे बैठ कर पूजा करने वाले लोग हैं. जन्म से लेकर मृत्यु तक, हमारे जीवन के सभी संस्कारों को पाहन, पड़हा राजा, मानकी मुंडा एवं मांझी परगना पूरा करवाते हैं, जबकि धर्म परिवर्तन के बाद वे लोग इसके लिए चर्च में जाते हैं. जिस किसी ने भी धर्म परिवर्तन कर लिया अथवा आदिवासी जीवनशैली का त्याग कर दिया, उनसे हमें कोई दिक्कत नहीं है. आप जहाँ हैं, आराम से रहिए, लेकिन उन्हें भारतीय संविधान द्वारा आदिवासी समाज को दिए गए आरक्षण के अधिकार में अतिक्रमण करने का कोई अधिकार नहीं है. 

 

आदिवासी समाज से माफी मांगे कांग्रेस 

अगले हफ्ते कांग्रेस द्वारा सरना धर्म कोड के लिए प्रस्तावित प्रदर्शन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आदिवासियों के मुद्दे पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. अंग्रेजों के समय से चले आ रहे आदिवासी धर्म कोड को इसी कांग्रेस ने 1961 की जनगणना में हटा दिया था. 

आदिवासी समाज की पहचान छीनने के लिए और कई बार आंदोलन कर रहे आदिवासियों पर गोली चलवाने के लिए राहुल गांधी एवं मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को देश भर के आदिवासी समाज से माफी माँगनी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि अगर भाजपा के नेतृत्व वाली अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार सत्ता में नहीं आती तो झारखंड राज्य नहीं बना होता. संथाली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल भी भाजपा की सरकार ने ही किया था.

 

 


 

 

 

 
अधिक खबरें
झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की हार्ट सर्जरी सफल, मेदांता अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 8:00 PM

झारखंड सरकार में मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की हार्ट सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार मंत्री अंसारी की हालत स्थिर है और वह फिलहाल दिल्ली में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. डॉक्टरों की सलाह और अंतिम मेडिकल जांच के बाद ही उनके झारखंड लौटने की संभावना है.

मंत्री हफीजुल हसन हार्ट सर्जरी सफलतापूर्वक सम्पन्न, मंत्री संजय यादव दी जानकारी
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 6:47 PM

झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन हार्ट सर्जरी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई. झारखंड के श्रम मंत्री संजय यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी.

झारखंड कैबिनेट का बड़ा फैसला, पुलिस थानों के लिए 1255 चार पहिया और 1697 दो पहिया वाहनों की खरीदारी की दी स्वीकृति
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 8:04 PM

झारखंड कैबिनेट ने आज कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई. इनमें राज्य के सभी पुलिस थानों के लिए चार पहिया और दो पहिया वाहनों की खरीदारी की स्वीकृति प्रमुख है. इस निर्णय के तहत, राज्य के थानों के लिए 1255 चार पहिया और 1697 दो पहिया वाहनों की खरीद की जाएगी, जिससे पुलिस की कार्यक्षमता में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.

1 से 7 अगस्त तक चलेगा झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, हेमंत कैबिनेट का फैसला
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 7:28 PM

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र इस वर्ष 1 अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित होगा. सत्र के दौरान 2 और 3 अगस्त को अवकाश रहेगा, जिससे कुल पांच कार्यदिवस होंगे. यह निर्णय शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित झारखंड कैबिनेट की बैठक में लिया गया. बैठक में कुल 27 एजेंडों को मंजूरी दी गई, जिनमें विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. इस सत्र के दौरान कई विधायी और प्रशासनिक मामलों पर चर्चा हो सकती है, जिनसे राज्य की विकास योजनाओं को लेकर नई दिशा मिल सकती है.

दिवंगत पूर्व मंत्री ददई दुबे के रांची स्थित आवास पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दी श्रद्धांजलि
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 6:42 PM

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व मंत्री ददई दुबे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. ददई दुबे का निधन कल रात दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में हुआ था.