कुमार गौरव/न्यूज11 भारत
मधुबनी/डेस्कः- मधुबनी जिले के घोघरडीहा थाना क्षेत्र के हटनी के रणजीत साह की पत्नी संगीता देवी ने अपने मायके फोन कर सास,ससुर, भैसुर,इत्यादि के द्वारा दहेज के लिए पिटाई किए जाने की जानकारी दी. संगीता के भाई ,पिता अपने ग्रामीणों के साथ आ रहे थें कि इसी बीच विवाहिता संगीता देवी की दहेज में दो लाख रुपए के लिए आज पीट पीटकर हत्या कर दी और लाश को जलाने आम के बगीचा में जलाने लगे इसी बीच संगीता के भाई ,पिता अपने ग्रामीणों के साथ हटनी उसके ससुराल पहुंच गए जहां ससुराल के सभी लोगों के द्वारा संगीता के शव को जलाया का रहा था उसी वक्त ससुराल वालों की नजर उसके पिता ,भाई और ग्रामीणों पर पड़ी तो सभी भाग निकले. परिजनों के द्वारा घटना की सूचना मिलने पर घोघरडीहा थाना पुलिस पहुंच कर अर्धजला शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया. वहीं मृतक के ससुराल के सभी लोग मृतक के 6 और 8 वर्षीय दो बच्चे को लेकर भाग निकले. पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी केलिए छापेमारी कर रही है .