न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: बिहार के बेतिया में एक दर्दनाक सड़क हादसे में नेपाल से शादी में शामिल होने आए एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं. जबकि उसके परिवार सहित 10 लोग घायल हो गए है . यह हादसा रामनगर-नरकटियागंज मुख्य सड़क पर तौलाहा गांव के समीप हुई हैं. एक तेज रफ्तार बोलेरो ने पीछे से एक टेंपो में टक्कर मार दी. टेंपो में कुल 14 लोग सवार थे. जो सभी नेपाल के सोनबरसा बैरिया से आए थे. हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान नेपाल के सर्लाही जिला स्थित रामपुर थाना के सोनबरसा बैरिया निवासी मंका मियां (60) के रूप में हुई है. वे अपने पूरे परिवार के साथ रामनगर प्रखंड के दूल्हा टोली गांव निवासी मोहम्मद मोती के यहां शादी में शामिल होने आए थे. 27 अप्रैल को वह बारात में आए थे और 28 अप्रैल को शादी सम्पन्न होने के बाद टेंपो से सभी नरकटियागंज जा रहे थे. तभी यह हादसा हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो में 14 लोग सवार थे और सभी नरकटियागंज की ओर जा रहे थे. जहां से उन्हें नेपाल बॉर्डर पहुंचना था. तौलाहा गांव के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने टेंपो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो सड़क किनारे पलट गया. मंका मियां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य सवार घायल हो गए. घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और घायलों को बाहर निकाला. सभी घायलों को रामनगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मंका मियां को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) रेफर कर दिया गया है. वही रामनगर थाना अध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है. बोलेरो चालक वाहन लेकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.