बिहारPosted at: मई 01, 2025 भागलपुर में मूसलाधार बारिश से गर्मी से राहत, बाजार में लोगों को हुई परेशानी
शयमानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: भागलपुर ज़िले में गुरुवार की देर शाम हुई मूसलाधार बारिश ने जहां लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत दी. वहीं बारिश ने बाजार में निकले लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दीं. तेज़ हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश ने पूरे शहर को थोड़ी ही देर में भिगो दिया. अचानक बदले मौसम से जहां तापमान में गिरावट आई वहीं बिना छाते या रेनकोट के बाजार निकले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों तक गरज के साथ तेज़ बारिश होने की संभावना है. ऐसे में प्रशासन और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.