झारखंडPosted at: जुलाई 28, 2025 डुमरी में फूड सेफ्टी विभाग ने चलाया जांच अभियान, नष्ट की मिलावटी मिठाइयां, सैम्पल भी ले गया

रवि सिन्हा/न्यूज11 भारत
डुमरी/डेस्क: डुमरी में अलग-अलग मिठाई दुकानों में फूड सेफ्टी विभाग ने चलाया जांच अभियान. जहां मिलावटी मिठाइयों की जांच की गई है. इस दौरान आईबीपी में संचालित मनोज साव के लड्डू फैक्ट्री में गंदगी का अंबार देखकर अधिकारी ने फैक्ट्री के मालिक को जमकर फटकार लगाई है साथ ही फैक्ट्री में बन रही मिठाइयों की भी जांच की गई. जहां मिठाइयों मे भारी मात्रा में मिलावटी पदार्थ पाया गया. वहीं प्राथमिक जांच के बाद अधिकारी ने कई मिठाइयों क्या सैंपल को अपने साथ ले गए हैं जबकि मिलावटी लड्डू और रसगुल्ले को नष्ट कर दिया गया है.
इस दौरान फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि लगातार या शिकायत मिल रही थी कि डुमरी में संचालित होटलों और मिठाई फैक्ट्रियों में मिलावटी मिठाइयां मिल रही है जिसके आधार पर एक टीम बनाकर जांच अभियान चलाया गया है. जांच में लगभग तीन दुकानों पर जांच अभियान चलाया है. वहीं कई दुकानदारों को लाइसेंस लेकर काम करने की हिदायत दी गई है. जांच के दौरान फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों सहित डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल सहित पुलिस के जवान मौजूद थे.