न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी का शांत माहौल गुरुवार दोपहर अचानक गोलियों की आवाजों से दहल उठा. यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन बिल्डिंग में हुई फायरिंग की इस घटना ने हर किसी को हैरान और सहमा दिया. इस दिल दहला देने वाली वारदात में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 5 गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं.
यह घटना दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है, जब अचानक कैंपस में गोलियों की आवाजें गूंज उठी. अफरातफरी के बीच यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तुरंत शेल्टर इन प्लेस अलर्ट जारी किया और कैंपस को लॉकडाउन कर दिया गया. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभालते हुए छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.
यूनिवर्सिटी ने सभी छात्रों और स्टाफ को खिड़कियों और दरवाजों से दूर रहने और बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी हैं. साथ ही दिनभर की सभी कक्षाएं, मीटिंग्स और स्पोर्ट्स को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया हैं. जिन छात्रों की कैंपस में उपस्तिथि नहीं थी, उन्हें परिसर से दूर रहने को कहा गया. घटना के कुछ घंटों के भीतर पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है लेकिन अब तक हमले की वजह या मंशा सामने नहीं आई हैं. पुलिस और एफएसयू प्रशासन ने जॉइंट इन्वेस्टीगेशन शुरू कर दी है और कहा है कि छात्रों की सुरक्षा उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता हैं. फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने फायरिंग की कड़ी निंदा की हैं.