न्यूज़11 भारत
रांची /डेस्क: भारत पाक के बीच सीमा में बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया में कई तरह के अफवाह उड़ाई जा रही है. इसका दूर-दूर तक सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है. एक संदेश फैलाया जा रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत पाक के बीच चल रहे वार के बीच अगले दो तीन दिन तक एटीएम बंद रह सकते हैं. सरकार ने इस दावे को पूरी तरह से गलत व भ्रामक करार दिया है. प्रेस सूचना ब्यूरो ने इस दावे के तथ्यों को जांचा जिसमें सरासर झूठा खबर पाया गया.
सरकार इस खबर को गलत बताते हुए साफ कहा है कि सभी बैंक हमेशा की तरह पहले जैसा काम करते रहेंगे. साथ ही ये भी कहा है कि इस तरह के भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें. सत्यापित खबर पर ही अपनी प्रतिक्रिया दें.
असल में भारत पाक के बीच चल रहे झगड़ें में दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इसी में फर्जी संदेशों का अंबार सोशल मीडिया में लग गया है. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ गलत प्रेपेगेंडा फैलाने संबंधित अपनी डीजिटल स्पेस में ताकत झोंक दी है. भारत के लोग किसी तरह से सड़कों पर उतर आए यही पाकिस्तान की मंशा है. बता दें कि लंबे समय तक पाक का आतंकियों के साथ मिलीभगत उजागर होने से बैकफूट पर आ गया है.