राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क : होली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से खूंटी जिला मुख्यालय समेत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे होली को प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं तथा किसी भी तरह की अफवाहों से बचें.
अफवाहों से दूर रहें, किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि की दें सूचना
फ्लैग मार्च में एसडीपीओ वरुण कुमार रजक, खूंटी सदर के अंचलाधिकारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे. प्रशासन ने आम जनता से आग्रह किया कि यदि वे किसी भी संदिग्ध या आपत्तिजनक गतिविधि को देखें, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.
असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि शांति भंग करने या सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि होली का यह पर्व उल्लास, आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है, जिसे सभी को मिलकर शांतिपूर्वक मनाना चाहिए.
जिला प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने और त्योहार को सुरक्षित और आनंददायक बनाने में सभी नागरिकों की भूमिका महत्वपूर्ण है.